Next Story
Newszop

मौसी संग था पति का अफेयर, पत्नी करती रही विरोध, फिर भी नहीं माना तो दे दी जान… 4 महीने पहले ही हुई थी शादी

Send Push

Munger Newly Wed Woman Suicide: बिहार के मुंगेर से दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. चार महीने पहले जिस दुल्हन को दूल्हा सात फेरे लेकर ससुराल लाया था, उसने खुदकुशी कर ली. दूल्हे का अपनी ही मौसी से अफेयर था. दुल्हन को इस बात की भनक लगी तो वो इस रिलेशनशिप का विरोध करने लगी. दूल्हा फिर भी नहीं माना तो दुल्हन ने शादी के 4 महीने बाद जान दे दी.

मृतका के परिजनों ने दामाद और ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है. मामला तारापुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, यहां शादी के महज चार महीने बाद ही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान माहपुर निवासी जितेंद्र तांती की बेटी मौसम के रूप में हुई.

परिजनों का आरोप है कि- मौसम की शादी पांच मई को लौना गांव निवासी अजय तांती से हुई थी. दामाद के उसकी अपनी मौसी से ही अवैध संबंध थे. मौसी के भी चार बच्चे हैं. फिर भी वो भांजे से इश्क फरमा रही थी. जब इस बारे में हमारी बेटी को पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया. अजय तब खुलकर कहता था कि मैं मौसी का साथ नहीं छोड़ूंगा. तुम्हे जो करना है करो. ससुरालिए फिर हमारी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसी कारण हमारी बेटी ने ये खौफनाक कदम उठाया.

बेटी से मारपीट करता था दामाद

मृतका के परिजनों का आरोप है- अजय हमारी बेटी के साथ मारपीट करता था और दहेज की भी मांग करता था. शादी में लगभग छह लाख रुपये नकद और सामान दिए गए थे, बावजूद इसके वह संतुष्ट नहीं था. मृतका की मां बबिता देवी ने बताया कि दामाद अजय कहता था कि तुम मुझे पसंद नहीं हो, तुम मर जाओ, मुझे मौसी की बाहों में सुकून मिलता है. इससे आहत होकर मौसम ने मायके में ही साड़ी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

मामले में आगामी कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आनन-फानन में पुलिस को भी सूचना दी गई. तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now