उत्तर प्रदेश के हाथरस से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला से 5 लोगों ने साल भर तक गैंगरेप किया. महिला एक साल पहले खुद ही बेटे को लेकर घर से कहीं चली गई थी. उसके बाद दूसरे समुदाय के एक युवक से उसने शादी कर ली थी. इसी युवक ने फिर 4 दोस्तों संग मिलकर महिला से पूरे एक साल तक दरिंदगी की. उसे बंधक बनाकर रखा गया था.
एक दिन किसी तरह महिला आरोपियों की चंगुल से भाग निकली. उसने मां को पूरी बात बताई. कहा- मां आकाश नाम के युवक ने मुझसे शादी की थी. मगर मुझे जल्द ही उसकी सच्चाई पता चल गई कि उसका नाम आकाश नहीं है. वो दूसरे समुदाय का था. इसके बाद उसने मुझे बंधक बनाकर घर पर रखा. फिर 4 दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप किया. साल भर तक मेरे साथ दरिंदगी होती रही. रोज मेरे साथ रेप होता. बड़ी मुश्किल से मैं उनकी चंगुल से भाग निकली हूं.
कई बार की भागने की कोशिश मगर…
फिर मां अपनी बेटी को लेकर घर आई. दोनों ने फिर थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता ने बताया- आकाश (फर्जी नाम) का नौशाद मुझे जान से मार डालने की धमकी देता था. मैंने कई दफे वहां से भागने की कोशिश की. मगर नाकाम रही.
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज की. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.
फर्जी आधार कार्ड दिखाकर शादी
मामला मुरसान थाना क्षेत्र का है. यहां पीड़िता की मां ने बताया- एक साल पहले बेटी अपने बेटे को लेकर घर से कहीं चली गई थी. उसे काफी खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. हाल ही में बेटी ने फोन किया और बताया कि हाथरस गेट थाना क्षेत्र के आकाश नामक युवक ने उससे शादी की. कुछ दिन बाद उसकी हकीकत पता चली कि उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए उससे शादी की है. जब बेटी ने कहा कि उसे वापस घर जाना है तो उन लोगों ने जबरन उसे बंधक बनाकर रखा. फिर आए दिन उससे गैंगरेप किया जाता. हमें बेटी के लिए न्याय चाहिए.
You may also like
आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों परेशान है ससुराल वाले? देवर सनी कौशल बोले- 'क्या होगा आगे जाके…'
मोबाइल यूज कर रहा आपका बच्चा कितना सेफ? डेटिंग ऐप के जाल में फंसे केरल के इस बच्चे का केस आपको हिला देगा
हरियाणा में 7 साल बाद फिर एक होने जा रहा चौटाला परिवार! एक भाई ने दिए सुलह के संकेत, क्या दूसरा मानेगा
उल्टी पड़ी Gold की चाल, हाई 'तेवर' वाले सोने को नहीं मिल रहा भाव, जानिए दीवाली पर सस्ता या महंगा होगा सोना ?