महाराष्ट्र सरकार जल्द ही अपनी खुद की ऐप-बेस्ड टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है. इसका मकसद ओला और उबर जैसी बड़ी कंपनियों की मनमानी को खत्म करना है. इस नई सेवा में टैक्सी, ऑटो रिक्शा और बाइक टैक्सी शामिल होंगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि यह सेवा ओला-उबर और दूसरी प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले सस्ती होगी और इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
राज्य सरकार इस App का नाम तय करने की प्रक्रिया में है. कुछ नाम जैसे जय महाराष्ट्र, महा-राइड, महा-यात्री और महा-गो शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इनमें से अंतिम नाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मिलकर तय करेंगे.
युवाओं को मिलेगा रोजगारपरिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि यह App महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी (MITRA) और कुछ निजी टेक्नोलॉजी कंपनियों की मदद से बनाया जा रहा है. इस ऐप की अंतिम समीक्षा 5 अगस्त को मंत्रालय में की जाएगी, जिसमें विधायक प्रवीण डेरेकर और तकनीकी विशेषज्ञ ऐप के फीचर्स की जांच करेंगे. सरकार की यह ऐप सेवा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. मंत्री सरनाईक ने कहा, “यह योजना महाराष्ट्र के हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी.”
सस्ती कार लोन की सुविधाहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई बैंक उन बेरोजगार युवाओं को 10% ब्याज दर पर कार लोन देगा जो इस ऐप सेवा में जुड़ना चाहते हैं. इसके अलावा, अन्नासाहेब आर्थिक विकास महामंडल, विमुक्त जाति महामंडल, ओबीसी महामंडल और एमएसडीसी जैसी सरकारी संस्थाएं 11% ब्याज सब्सिडी देंगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों के लिए यह लोन लगभग ब्याज-मुक्त हो जाएगा. इस नई ऐप में बाइक टैक्सी सेवा भी उपलब्ध होगी. परिवहन विभाग इसके नियम-कानून तय करने की अंतिम प्रक्रिया में है.
You may also like
रोज खाली पेट सिर्फˈ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Earthquake: रूस में 8.7 तीव्रता का भयंकर भूकंप, अमेरिका से लेकर जापान तक दिखा असर, कुछ घंटों में सुनामी का अलर्ट
खाटू में आस्था के बीच जहरीला व्यापार! मेडिकल स्टोर पर छापे में मिलीं हजारों नशीली गोलियां, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
Nightout के लिए बेस्टˈ हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल
भारत बनाम इंग्लैंड: अगर पांचवां टेस्ट नहीं खेले जसप्रीत बुमराह, तो कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन