दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जबरदस्त वार-पलटवार करते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी आप के बड़े नेताओं को तिहाड़ रिटर्न्स कह रही है। आइये जानते हैं आज भारत के बड़े जेल तिहाड़ के बारे में-
दक्षिण एशिया का हाईटेक जेलतिहाड़ में हजारों शातिर अपराधी सजा काट रहे हैं। देश के आजाद होने के 10 साल बाद यह जेल बनाया गया था। यह जेल तिहाड़ गाँव के पास बनाई गई तो इस वजह से इसका नाम तिहाड़ जेल ही रखा गया। इस जेल का समय के साथ इतना विस्तार हुआ कि अब आसपास में कोई इलाका नहीं है। तिहाड़ दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल है। इस जेल में हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे हैं। इसे दिल्ली सरकार चलाती है। इस जेल में रेडियो चैनल भी चलता है।
मिलता है VIP ट्रीटमेंटआपको बता दें कि तिहाड़ जेल से आये दिन यौन उत्पीड़न की ख़बरें सामने आती है। जेल प्रशासन कैदियों के बीच समलैंगिक दुष्कर्म के मामले की अनदेखी करता है। देश की सबसे हाइटेक जेलों में से एक मानी जाने वाली तिहाड़ में रसूखदार कैदियों को VIP ट्रीटमेंट भी खूब मिलता है। आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का भी इस जेल से मसाज कराते हुए वीडियो आ चुका है। बता दें कि इस जेल में कैदियों की यौन इच्छाओं का भी ख्याल रखा जाता है।
वसूलते हैं मोटी रकमतिहाड़ जेल में विधि अधिकारी एवं प्रवक्ता के तौर पर काम कर चुके सुनील गुप्ता ने अपनी पुस्तक ‘ब्लैक वारंट’ में कैदियों के रसूख का जिक्र किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि कैसे प्रभावशाली कैदी जेल अधिकारियों की मदद से जेल में यौन सुख की भी प्राप्ति कर लेते हैं। अगर उनके अंदर यौन इच्छा जागृत होती है तो वो जेल अधिकारी से कहते हैं। इसके बाद जेल में महिलाएं आती हैं और उनके साथ संबंध बनाती हैं। जेल अधिकारी पैसों की लालच में उनके इशारों पर नाचते हैं। बदले में महिलाओं को भी अच्छी रकम दी जाती है।
You may also like
मसूरी में मूसलाधार बारिश और केम्पटी फॉल का रौद्र रूप
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल 〥
राजस्थान पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार! इस जिले में जब तकिया 27 लाख का डोडा चूरा, MP का तस्कर भी गिरफ्तार
Share Market : Sudarshan Pharma का शानदार प्रदर्शन, नेट प्रॉफिट में 43% की बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने आदर्शवादी एवं सिद्धांतवादी सियासत में एक मिसाल कायम की : कप्तान मीनू बैनीवाल ,केंद्रीय मंत्री जन्मदिन पर चौपटा में रक्तदान शिविर आयोजित