Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवती को शादी के लिए 1 लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. युवती ने अल्ताफ नामक शख्स पर शादी के लिए बेचने का आरोप लगाया है. मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. .
पीड़िता ने बताया कि उसे शादी के लिए कोर्ट ले जाने की कोशिश की गई, किसी तरह युवती थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी. पीड़िता नेहा (बदला हुआ नाम) ने बताया- मैं अपनी दीदी के घर जाने के लिए निकली थी. मुझे ट्रेन में अल्ताफ र मिला. उसने मुझसे बातचीत शुरू की. फिर हमारे बीच दोस्ती हो गई.
नेहा ने बताया- बातचीत के दौरान अल्ताफ ने मुझे कहा कि मेरे साथ फर्रुखाबाद चलो. मैं भी उसकी बातों में आ गई. फिर हम आगरा उतर गए. लेकिन आगरा से कोई गाड़ी नहीं मिली तो अल्ताफ के साथ मैं कायमगंज जाने के लिए मैनपुरी आ गई, मैनपुरी में अल्ताफ रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर मुझे लेकर उतर गया. वहां से वह मुझे करहल थाना क्षेत्र ले आया. जहां वो हृदेश नाम के लड़के से शादी की बात करने लगा.
हृदेश का रिश्तेदार रामनिवास पाल निवासी शहादतपुर भी शादी की बात करने का दबाव बनाने लगा. ये तीनों मुझे कोर्ट में शादी कराने के लिए करहल तहसील ले आए. पीड़िता का कहना है कि वह शादी नहीं करना चाहती. इसलिए उसने शादी का विरोध किया. तब रामनिवास पाल ने कहा कि अल्ताफ एक लाख रुपये में तुम्हें बेचा है. युवती किसी तरह वहां से उन्हें चकमा देकर भाग निकली. फिर सीधे थाने पहुंची.
युवती का करवाया मेडिकल
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अल्ताफ, रामनिवास पाल और हृदेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. पीड़िता का भी मेडिकल कराया जा रहा है. उसे मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट