Gurugram Viral Video: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपनी चलती कार से नोट फेंकता दिख रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है. साथ ही मामले में केस दर्ज कर लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार की डिग्गी से नोटों को उड़ाया जा रहा है. वीडियो महज 15 सेकेंड का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार ड्राइव कर रहा है. वहीं दूसरा युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है. साथ ही वह कार की डिग्गी से पैसे सड़क पर फेंक रहा है. वीडियो देखने से पता चल रहा है कि यह पूरा सीन रात के समय का है. उस वक्त रोड भी खाली थी. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में कार से नोट फेंकने वाले युवकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रोड पर इस तरह की लापरवाही कार में सवार युवकों के साथ-साथ रास्ते पर चल रहे लोगों के लिए परेशानी में डालने वाला हो सकता था.
फिल्मों में दिखते हैं ऐसे दृश्य आए दिन देखने को मिलता है कि युवक और युवती सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने के लिए अजीब-अजीब तरह की हरकत करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इस तरह की हरकत उन पर भारी पड़ जाती है. वीडियो वायरल होने या पुलिस तक पहुंचने के बाद कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है. बता दें कि इस तरह के सीन फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जिस तरह रीयल लाइफ में ऐसे कार से नोट्स उड़ाए गए, वह पैसे के नशे को भी दर्शाता है. वहीं यह भी बताता है कि आज के दौर में लोग फेमस होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.
You may also like
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, जानिए क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
चावल में प्लास्टिक, आटे में चॉक खुद चेक करें कितना मिलावटी है आपका खाना‟ ˠ
आज रात तक करें आवेदन! RPSC ने जूनियर केमिस्ट के 13 और एईआई के 9 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की
क्या छिलके की तरह उतर रही है आपके हाथ और पैर की त्वचा? तो हो सकती है ये बड़ी वजह, जानिए इससे छुटकारा पाने के उपाय ˠ
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा कर पृथ्वीराज और उदित राज ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया : अरुण साव