मथुरा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें कोयला लदा हुआ था। इस घटना के कारण कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया, जिससे आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।
दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर वृंदावन-आझई सेक्शन के जैंत क्षेत्र में कोयले से भरी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के चलते दिल्ली-आगरा अप और डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारी दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ आगरा कैंट स्टेशन से मौके पर पहुंचे। देर रात तक अप ट्रैक बाधित रहा, जबकि डाउन ट्रैक पर ट्रेनों को चौथी लाइन से साढ़े दस बजे के बाद चलाया गया।
मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी रात करीब साढ़े नौ बजे जैंत क्षेत्र में पहुंची, तभी उसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण अप और डाउन ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया। घटना इतनी गंभीर थी कि डिब्बे आड़े-तिरछे हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आगरा से राहत ट्रेन रवाना की गई। रेलवे के अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे।
दुर्घटना के बाद शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों को मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट और अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। देर रात तक सैकड़ों यात्री ट्रेनों में फंसे रहे।
हालांकि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाले डाउन ट्रैक पर चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कई ट्रेनें वहीं खड़ी रहीं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी दुर्घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है। टीमें मौके पर काम कर रही हैं और ट्रैक को सुचारु करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
ये जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
मथुरा- 0565-2402008
0565- 2402009
आगरा कैंट- 0562- 2460048
0562- 2460049
धौलपुर- 0564-2224726
You may also like

ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी में 2700+ भर्ती में फॉर्म भरने का एक और चांस, कोई एप्लीकेशन फीस नहीं

अरमान-कृतिका के 2.5 साल के बेटे जैद को मिली साउथ की मूवी, 28 दिन की शूटिंग और एक दिन में कमाएगा ₹3,00,000 फीस

गूगल जिस AI दिग्गज को 2.7 अरब डॉलर में लाया, अब वही बन गया सिरदर्द, एलन मस्क ने और बढ़ा दी टेंशन

एनआईटी सिलचर के लापता छात्रों का कोई सुराग नहीं, असम राइफल्स के जवान तलाशी अभियान में जुटे

सहारनपुर की डॉक्टर से लव मैरेज, हनीमून पर जाने से पहले अरेस्ट, जानिए 350 किलो विस्फोटक रखनेवाले डॉ. आदिल की पूरी कहानी





