कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला, जो पांच बच्चों की मां है, एक 22 वर्षीय युवक के साथ भाग गई। यह प्रेम कहानी इतनी गहरी थी कि महिला ने अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भागने का निर्णय लिया। अब बच्चे पुलिस से मदद मांग रहे हैं कि उनकी मां को वापस लाया जाए।
सोनभद्र में रिश्तों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। महिला ने अपने छोटे प्रेमी के साथ भागकर अपने पांच बच्चों को अकेला छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ वह भागी है, वह पहले भी कई महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुका है और कुछ महीनों बाद उन्हें छोड़ देता है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में यह घटना हुई। महिला ने अपने प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया, जबकि उसके बच्चे और परिवार वाले उसे समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन महिला अपने निर्णय पर अडिग रही।
महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि उनकी मां अक्सर चाचा के घर जाती थीं, जहां उनकी मुलाकात इस युवक से हुई। परिवार ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उनकी बात नहीं मानी। महिला की सास ने कहा कि वह पिछले छह महीनों से अपने प्रेमी के पास जा रही थीं और अब एक महीने से वहीं रह रही हैं।
You may also like
हाथ में है कनाडा का PR, इन 30 देशों में वर्कर्स को बिना वीजा भी मिलेगी एंट्री, जानें सभी के नाम
Womens World Cup 2025: रोमांचक मैच में श्रीलंका ने खोला जीत का खाता,19 रन में 6 विकेट गवाकर हारा बांग्लादेश
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
मप्र में दीपावली की धूम, घर-घर हुआ लक्ष्मी पूजन, आतिशबाजी से रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया आसमान
डीआरआई ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर 4.82 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखे किए जब्त