भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करने के लिए कहा है। इसके लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है। RBI का कहना है कि इस कदम से साइबर सुरक्षा मजबूत होगी, फर्जी वेबसाइटों से होने वाली धोखाधड़ी पर रोक लगेगी और लोगों का भरोसा डिजिटल बैंकिंग में बढ़ेगा।
कई बड़े बैंक पहले ही बदल चुके हैं अपना URLदेश के प्रमुख बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और कैनरा बैंक पहले ही अपनी वेबसाइट को ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट कर चुके हैं। वहीं ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक ने भी भरोसा दिलाया है कि यह बदलाव पूरी तरह सुचारु रहेगा और पुरानी वेबसाइटें नई साइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगी।
जानिए कैसे होंगे नए बैंक के URL
किस संस्था को मिली जिम्मेदारी?‘.bank.in’ डोमेन का संचालन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलेपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) करेगा। इसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की अनुमति मिली है। बैंक अपने नए डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए पर संपर्क कर सकते हैं।
जानिए क्या होगा फायदा?
इस कदम से साइबर सुरक्षा में सुधार होगा और ग्राहकों को फिशिंग या फर्जी वेबसाइटों से बेहतर सुरक्षा मिलेगी। साथ ही, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में लोगों का भरोसा बढ़ेगा। बैंकों के डेटा की सुरक्षा और पारदर्शिता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी, जिससे ऑनलाइन लेनदेन और नेट बैंकिंग को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।
कई बड़े बैंक पहले ही बदल चुके हैं अपना URLदेश के प्रमुख बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और कैनरा बैंक पहले ही अपनी वेबसाइट को ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट कर चुके हैं। वहीं ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक ने भी भरोसा दिलाया है कि यह बदलाव पूरी तरह सुचारु रहेगा और पुरानी वेबसाइटें नई साइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगी।
जानिए कैसे होंगे नए बैंक के URL
- ICICI बैंक:https://www.icici.bank.in/
- HDFC बैंक:https://www.hdfc.bank.in/
- एक्सिस बैंक:https://www.axis.bank.in/
- कोटक महिंद्रा बैंक:https://www.kotak.bank.in/en/home.html
- पंजाब नेशनल बैंक:https://pnb.bank.in/
- स्टेट बैंक इंडिया:https://sbi.bank.in
किस संस्था को मिली जिम्मेदारी?‘.bank.in’ डोमेन का संचालन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलेपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) करेगा। इसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की अनुमति मिली है। बैंक अपने नए डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए पर संपर्क कर सकते हैं।
जानिए क्या होगा फायदा?
इस कदम से साइबर सुरक्षा में सुधार होगा और ग्राहकों को फिशिंग या फर्जी वेबसाइटों से बेहतर सुरक्षा मिलेगी। साथ ही, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में लोगों का भरोसा बढ़ेगा। बैंकों के डेटा की सुरक्षा और पारदर्शिता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी, जिससे ऑनलाइन लेनदेन और नेट बैंकिंग को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।
You may also like

व्हाट्सएप गर्लफ्रेंड बनकर पकड़ा गया ठग, सूरत पुलिस की चतुर कार्रवाई

रूस के बाद सिर्फ भारत को मिली कामयाबी, चीन भी रह गया पीछे, जानें कौन सी है ये तकनीक

बाबाˈ रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन﹒

सीसीएल मगध क्षेत्र में लगाई गई कोयला खनिक की कांच की प्रतिमा

सीसीएल मुख्यालय में जयंति पर सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि




