Next Story
Newszop

क्या होता है CIF नंबर, जो मिलता है बैंक के हर ग्राहक को, बहुत कम लोगों को होती है जानकारी, जानें इसके फायदे

Send Push
आजकल देश के लगभग सभी लोग बैंकिंग सर्विस से जुड़े हुए हैं. शायद ऐसा बहुत ही कम लोग होंगे, जिनका बैंक में अकाउंट न हो. इसी के साथ साथ आजकल लोग नेट बैंकिंग और UPI पेमेंट का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप बैंक से संबंधित CIF नंबर के बारे में जानते हैं? बहुत कम लोगों को बैंक के CIF नंबर के बारे में जानकारी होती है. ऐसे में आज हम आपको CIF नंबर के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.



क्या होता है CIF नंबर?कस्टमर इन्फॉर्मेशन फाइल (Customer Information File) यानी CIF नंबर 11 अंकों का एक नंबर होता है, जो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है. यह नंबर हर ग्राहक का अलग अलग होता है. CIF नंबर आपकी बैंकिंग की सभी सुविधाओं से जुड़ा होता है. इसमें हर तरह के बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, लोन, एफडी सभी बैंकिंग सुविधाएं शामिल होती है. ऐसे में CIF नंबर एक व्यक्ति की पूरी बैंकिंग प्रोफाइल को दर्शाता है यानी केवल CIF नंबर के जरिए व्यक्ति की पूरी बैंकिंग एक्टिविटी की जानकारी मिल सकती है.



CIF नंबर से आपका नाम, मोबाइल नंबर, लोन, एफडी और बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिल जाएगी. साथ में इस CIF नंबर से आपके लोन की ईएमआई, आरडी, पर्सनल डिटेल भी मिल जाएगी.



CIF नंबर के फायदे CIF नंबर के कई फायदे होते है. इस नंबर के होने से आपको बैंकिंग प्रोडक्ट्स का एक्सेस मिल जाता है. इस नंबर से नई सर्विस लेने पर जल्दी अप्रूवल भी मिल जाता है. इसी के साथ साथ इस नंबर से फ्रॉड डिटेक्शन और सिक्योरिटी में मदद मिलती है और बैंक से पर्सनलाइज्ड कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है.

Loving Newspoint? Download the app now