आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जहां लोगों के बीच छोटी छोटी चीजों के ऊपर लड़ाई हो जाती हैं. सोसाइटी में भी आए दिन लोग छोटी छोटी चीजों को लेकर लड़ते रहते है. अब कुछ इस तरह का ही मामला बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी से सामने आ रहा है, जहां पर एक शख्स को अपार्टमेंट के बाहर से शू रैक को न हटाने पर पूरे 15,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.बेंगलुरू के प्रेस्टीज सनराइज पार्क के रहने वाले एक शख्स के ऊपर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना लगाने का कारण यह है कि वह शख्स बार बार कहने के बाद भी अपार्टमेंट के बाहर से शू रैक नहीं हटा रहा था. सोसाइटी ने चलाया था अभियानदरअसल, कॉम्प्लेक्स के नॉरवुड ब्लॉक में स्थित सोसाइटी ने सोसाइटी के कॉरिडोर कॉमन एरिया में से लोगों के निजी सामान को हटाने के लिए अभियान चलाया था, जिसमें शू रैक, गमले, पौधे जैसी चीज़ें शामिल थी. इस अभियान का मकसद सोसाइटी के कॉरिडोर की सुरक्षा को बढ़ाना और आने जाने वाले रास्ते को खाली करना था. नियम का पालन न करने पर लगा जुर्मानाइस अभियान के बाद सभी लोगों ने इस नियम का पालन किया और कॉरिडोर में से अपने सामान को हटाया लेकिन एक निवासी ने इस नए नियम का विरोध किया और अपना सामान नहीं हटाया. बार बार कहने के बाद भी नियम का पालन न करने के चलते शख्स पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो कि शख्स ने अदा किया. इस शख्स ने कॉरिडोर में जुते की रैक रखना जारी रखा और हर दिन 200 रुपये के जुर्माने के हिसाब से 15,000 रुपये का एडवांस अदा किया.
You may also like
प्रो. अली खान का खानदान शुरू से रहा है विवादास्पद, होगी कार्रवाई : महिपाल ढांडा
अपर्णा यादव ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को सराहा, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस को घेरा
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पूर्व सांसद उदय सिंह, प्रशांत किशोर ने कहा – 'बहुमत नहीं सर्वसम्मति से चुने गए'
हर मोर्चे पर विफल रही है सिद्दारमैया सरकार : लहर सिंह
शर्मनाक : मां के प्रेमी ने उसकी मौजूदगी में 2 साल की बेटी के साथ किया बलात्कार, बाद में हत्या...