अलग अलग देशों में अलग अलग तरह की करेंसी चलती है. जिस तरह से भारत की करेंसी रुपया है, अमेरिकी की डॉलर और चीन की युआन है उसी तरह से अलग अलग देशों की भी अलग अलग करेंसी है. लगभग हर देश अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापते हैं. हर देश अपने नोटों को सुरक्षित तरीके से छापते हैं और क्वालिटी का ध्यान रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ देश ऐसे भी हैं, जो अपने देश की करेंसी के नोट अपने देश में नहीं छापते हैं बल्कि दूसरे देश से छपवाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी करेंसी के नोट दूसरे देश में छपवाते हैं.
ज़्यादातर देशों के पास अपनी करेंसी के नोट छापने के लिए मशीनें, अच्छे संसाधन और अच्छी तकनीक होती हैं लेकिन कुछ देशों के पास अपने करेंसी के नोट छापने के लिए अच्छी मशीनें और तकनीक नहीं है. ऐसे में कुछ देशों के बाहर के देशों में अपने करेंसी के नोट छपवाने पड़ते हैं.
चीन छापता है कई देशों की करेंसी के नोट
चीन अलग अलग देशों की करेंसी छापने का एक बड़ा केंद्र है. चीन के पास नोट छापने के लिए आधुनिक मशीनें, अच्छी तकनीक और सुरक्षा का इंतजाम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश अपनी करेंसी के नोट चीन में ही छपवाते हैं. ऐसे में चीन अपनी करेंसी युआन के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की करेंसी के भी नोट छापता है.
अफ्रीकी देश भी बाहर छपवाते हैं नोट
कई बड़े अफ्रीकी देश जैसे नाइजीरिया, केन्या, जाम्बिया और तंजानिया भी अपनी करेंसी के नोट दूसरे देशों में ही छपवाते हैं. यह अफ्रीकी देश अपनी करेंसी के नोट यूके और जर्मनी की कंपनियों से छपवाते हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो भारत अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापता है.
ज़्यादातर देशों के पास अपनी करेंसी के नोट छापने के लिए मशीनें, अच्छे संसाधन और अच्छी तकनीक होती हैं लेकिन कुछ देशों के पास अपने करेंसी के नोट छापने के लिए अच्छी मशीनें और तकनीक नहीं है. ऐसे में कुछ देशों के बाहर के देशों में अपने करेंसी के नोट छपवाने पड़ते हैं.
चीन छापता है कई देशों की करेंसी के नोट
चीन अलग अलग देशों की करेंसी छापने का एक बड़ा केंद्र है. चीन के पास नोट छापने के लिए आधुनिक मशीनें, अच्छी तकनीक और सुरक्षा का इंतजाम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश अपनी करेंसी के नोट चीन में ही छपवाते हैं. ऐसे में चीन अपनी करेंसी युआन के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की करेंसी के भी नोट छापता है.
अफ्रीकी देश भी बाहर छपवाते हैं नोट
कई बड़े अफ्रीकी देश जैसे नाइजीरिया, केन्या, जाम्बिया और तंजानिया भी अपनी करेंसी के नोट दूसरे देशों में ही छपवाते हैं. यह अफ्रीकी देश अपनी करेंसी के नोट यूके और जर्मनी की कंपनियों से छपवाते हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो भारत अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापता है.
You may also like
पाकिस्तान विश्व कप से बाहर, भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा? समीकरण समझ लीजिए
गाजा में शांति समझौते से भारत के लिए कैसे बना नया मौका? डिटेल में समझ लीजिए एक-एक बात
Railway Vacancy 2025: रेलवे में 1100 पदों पर आई सीधी भर्ती! 10वीं पास ITI वालों के लिए गोल्डन चांस, देखें एज लिमिट
नोएडा आए थे नौकरी करने और बन गए स्नैचर, 5 आरोपी गिरफ्तार, गार्ड-डिलीवरी बॉय का करते है काम
व्हाइट हाउस की दीवाली में ट्रंप का बड़ा बयान—मोदी की सराहना, ट्रेड डील की बात और पाकिस्तान का जिक्र