शेयर मार्केट की वोलिटिलिटी से दूर पेनी स्टॉक की एक अलग दुनिया है. हर सेक्टर में कुछ पेनी स्टॉक पर रिटेल इन्वेस्टर्स की नज़रें रहती हैं. पावर सेक्टर में कुछ पेनी स्टॉक हैं, जिनमें आम निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी बनी रहती है. पावर सेक्टर के पेनी स्टॉक Jaiprakash Power Ventures याने जेपी पावर के शेयर शुक्रवार को बाज़ार में चर्चा में रहे. मार्केट की वोलाटिलिटी से दूर जेपी पावर में कुछ तेज़ी रही और यह स्टॉक 13.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 9.09 हज़ार करोड़ रुपए है. जेपी पावर के शेयर 52 वीक लो लेवल 12.36 रुपए के लेवल से ऊपर उठ रहे हैं. इस स्टॉक ने लो लेवल पर एक बेस बनाने की कोशिश की है और बायर्स ने भी इस लेवल पर स्टॉक में दिलचस्पी दिखाई है. जेपी पावर के मैट्रिक्स देखें तो इसकी बुक वैल्यू इसकी वर्तमान शेयर प्राइस से अधिक है. इसकी बुक वैल्यू 17.90 रुपए है, जो इसकी वर्तमान शेयर प्राइस 13.30 रुपए से अधिक है. हाई बुक वैल्यू का अर्थ है कि कंपनी के पास एसेट्स हैं और अगर कोई क्राइसेस हुआ तो एसेट्स से शेयरधारकों को भुगतान किया जा सकता है.कंपनी की कमाई देखें तो इसका रिटर्न ऑन एम्प्लोयेड इक्विटी 10.3 % है. कंपनी ने पिछले लगातार 5 साल से 20.0% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है. जयप्रकाश पावर वेंचर लिमिटेड कोयला खनन, रेत खनन, सीमेंट पीसने और थर्मल और जलविद्युत बिजली के उत्पादन में काम करने वाली कंपनी है.जेपी पावर के शेयरों को निवेशकों ने निचले स्तरों पर एक्यूमुलेट करना शुरू कर दिया है.अगर शुक्रवार को ट्रेडिंग क्वांटिटी देखें तो यह स्टॉक बड़ी संख्या में ट्रेड हुआ, जिसमें 48.38 प्रतिशत शेयर डिलेवरी में गए. आने वाले दिनों में इस स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स का रुझान बना रह सकता है.हालांकि कंपनी में कुछ ऐसे पॉइंट भी हैं, जिस पर निवेशक विचार करते हैं. हालांकि कंपनी पर कर्ज़ अधिक नहीं है और इसका डेट टू इक्विटी रेशो0.31 है, जो कि कम ही है. लेकिन एक बात पर ध्यान जा सकता है कि कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग केवल 24.0% है, जो कि कम है.प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी का 79.2% हिस्सा गिरवी रख हुआ है.
You may also like
भारत और पाकिस्तान को लेकर कैसे बदलता रहा अमेरिका का स्टैंड? क्या हैं इसके मायने?
Admit Card 2025- NTA ने CUET UG परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड
Exam Date Schedule- ICAI CA परीक्षा 2025 क नई डेट हुई जारी, जानिए कब से हैं एग्जाम
Health Tips- क्या आप गर्मियों में लेते हैं आइसक्रीम का मजा, जानिए इसके सेवन के नुकसान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका ने की चीन के साथ ट्रेड डील की घोषणा, क्या होगा असर