नई दिल्ली: पंखे, एयर कूलर, वॉटर हीटर और लाइटिंग जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स प्रोडक्ट बनाने वाली क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में आज हैवी खरीदारी देखी जा रही है। जिसके चलते क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 6 फ़ीसदी से अधिक बढ़ गया है। जिससे शेयर 346 रुपए पर पहुंच गया है। मोटे तौर पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयरों में आज की तेजी के पीछे का बड़ा कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट और डिविडेंड ऐलान को माना जा रहा है। नेट प्रॉफिट उछलाक्रॉम्पटन ग्रीव्स ने FY25 के मार्च क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट के तौर पर 171.74 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट किया है। जो साल दर साल के आधार पर 28.7 फ़ीसदी की बढ़त को दिखा रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 133.43 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। रेवेन्यू भी बढ़ामार्च क्वार्टर के दौरान Crompton Greaves Consumer Electricls Ltd को परिचालन से रेवेन्यू साल दर साल के आधार पर 5.08% से बढ़कर 2,060.64 करोड़ रुपए हो गई है जो 1 साल पहले 1,961 रुपए करोड़ है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स डिविडेंड 2025क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी के बोर्ड मेंबर ने अपने इन्वेस्टर के लिए ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर तीन रुपए के हिसाब से डिविडेंड देने की सिफारिश दी है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए दिया गया है। आगामी 8 अगस्त को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड के ऊपर इन्वेस्टर्स से अप्रूवल लिया जाएगा। क्रॉम्पटन ग्रीव्स शेयर पर ब्रोकरेज व्यूचौथी तिमाही रिजल्ट के बाद बाजार की ब्रोकरेज में नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयरों पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए हर एक शेयर पर 460 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी रूफटॉप सोलर सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। जिससे यहां पर लॉन्ग टर्म अपॉर्चुनिटी बन रही है सब्सिडियरी का परफॉर्मेंससब्सिडियरी कंपनी बटरफ्लाई के जरिए मार्च क्वार्टर में उन्हें ₹181.65 का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने साल 2022 में बटरफ्लाई को अधिग्रहण किया था। कंज्यूमर ड्यूरेबल और लाइट प्रोडक्ट बिजनेसइलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट से मार्च क्वार्टर में कंपनी को ₹1,602.92 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था जो 5.73% की बढ़त को दिखा रही है। लाइट प्रोडक्ट बिजनेस सेगमेंट से कंपनी को ₹276.07 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। जो सालाना आधार पर 1.8% की गिरावट को दिखा रही है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
जयशंकर ने की मुत्तक़ी से बात, क्या तालिबान की पाकिस्तान से बढ़ रही हैं दूरियां
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ्तार! 148 किमी रेलमार्ग के दोहरीकरण पर होंगे 988 करोड़ खर्च, इतना फंड हुआ मंजूर
पाटीदार फिर से बल्लेबाजी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हेजलवुड दिन-प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं: बोबट
ईशान खट्टर ने भाई शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में साझा की बातें
Diddy की प्रेम कहानी: विवाद और रिश्तों का सफर