नई दिल्ली: सीमेंट बनाने वाली कंपनी बिरला कॉरपोरेशन के स्टॉक में सोमवार को खूब तेज़ी देखी जा रही है. सोमावर को इस स्टॉक में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा जिससे शेयर की कीमत 1268 रुपये पर पहुंच गई. शुक्रवार को यह 1057 रुपये के लेवल पर क्लोज़ हुआ था. कंपनी के शेयर में यह तेज़ी मजबूत तिमाही के नतीजों के बाद देखी जा रही है, जिसमें कंपनी को 33 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. तिमाही के नतीजेबिरला कॉरपोरेशन ने बताया कि मार्च तिमाही के लिए उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी का मुनाफा 257 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह मजबूत प्रदर्शन तीन चुनौतीपूर्ण तिमाहियों के बाद देखने को मिला है, जिसने पूरी इंडस्ट्री को प्रभावित किया है. तिमाही में, ज़्यादा मांग और बेहतर कीमतों ने कंपनी को अधिक कमाई करने और अपने प्लांट को अपनी पूरी क्षमता के 105% पर चलाने में मदद की. कंपनी की टोटल कंसोलिडेटेड इनकम भी बढ़कर 2,863.14 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,680.13 करोड़ रुपये थी. कंपनी के अनुसार, मुनाफे में यह बढ़त संचालन क्षमता में सुधार, लागत नियंत्रण और मांग में स्थिरता के कारण देखने को मिली है. चौथी तिमाही के अंत में नेट प्रॉफिट मार्जिन 9.27% रहा, जो कि पिछले साल 7.42% था. 200 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनीबिरला कॉर्पोरेशन, जो मुख्य रूप से सीमेंट कंपनी है, ने नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 200 करोड़ रुपये तक जुटाने का फैसला किया है. यह एक प्रकार का लोन है जिसे कंपनी निजी निवेशकों से लेती है और इसे एक या दो भागों में जारी किया जाएगा.इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने बिहार के गया में एक नई सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई बनाने पर भी पैसा खर्च करने पर सहमति जताई है. यह नया प्लांट चरणों में बनाया जाएगा और इसकी क्षमता प्रति वर्ष 2.80 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन की होगी. कर्ज भी हुआ कममार्च 2025 तिमाही के अंत में, कंपनी का डेब्ट इक्विटी रेश्यो एक साल पहले के 0.67 से घटकर 0.56 हो गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के पास अब पहले की तुलना में कम कर्ज है, जो कंपनी की बेहतर स्थिति को दिखाता है. FII बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारीकंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नज़र डाले तो FII ने स्टॉक में लगातार हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर 2024 में एफआईआई की हिस्सेदारी 5.46 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो दिसंबर 2024 में 5.6 प्रतिशत हो गई. वहीं मार्च 2025 में यह बढ़कर 6.27 प्रतिशत हो गई.
You may also like
Pakistan's Claim Regarding Terrorist Hafiz Abdul Rauf Exposed Again : आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ को लेकर पाकिस्तान के दावे की फिर खुली पोल
काले अंगूर: याददाश्त रखें दुरुस्त और खून की कमी करें दूर
सीएम रेखा गुप्ता ने किया 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास , पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली विधानसभा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: प्रतियोगिता से बाहर की फिल्में और सम्मानित हस्तियां
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन: भारत में एडवांस बुकिंग अपडेट