Next Story
Newszop

भारत के Independence Day पर यूएस ने दी शुभकामना, टैरिफ तनाव के बीच कहा कि अमेरिका-भारत मिलकर आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे..

Send Push
आज भारत 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका की तरफ से भी शुभकामनायें आई है. अमेरिका और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी बल्कि दोनों देशों के साथ में मिलकर काम करने की भी बात कही.

हाल ही में अमेरिका के वित्त मंत्री ने भारत पर टैरिफ और बढ़ाने की धमकी दी है और अब अमेरिका के विदेश मंत्री ने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच संबंधों को महत्वपूर्ण और दूरगामी बताया. उन्होंने भारत के लिए कहा कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण से एकजुट भारत और अमेरिका आधुनिक चुनौतियों से निपटने और एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.



पीएम मोदी ने दिए देशवासियों को शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के साथ ही भारत के विकास के निर्माण के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.



ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात

आज अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति वाल्दीमीर पुतिन के बीच बैठक होने वाली है. इस बैठक में यदि दोनों देशों के बीच सहमति बन जाती है तो भारत पर अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. वहीं यदि यह मुलाकात सफल नहीं होती है तो भारत पर अमेरिका और टैरिफ़ बढ़ाएगा.

अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते तनाव



भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ते जा रहे हैं. जब से डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से वे कई बार भारत को टैरिफ किंग का चुके हैं. इसके अलावा भी भारत विरोधी कई बयान दे चुके हैं. अभी अमेरिका रुसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगा रहा है और टैरिफ बढ़ा रहा है.



अमेरिका के द्वारा भारत पर पहले 25% का टैरिफ लगाया गया, इसके बाद रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया गया. इस 50% टैरिफ के बाद अब फिर अमेरिका के वित्त मंत्री ने धमकी दे डाली है कि यदि प्रेसिडेंट ट्रंप और पुतिन के बीच की बैठक सफल नहीं होती है तो भारत पर टैरिफ और बढ़ाया जाएगा.

Loving Newspoint? Download the app now