अगली ख़बर
Newszop

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर: दूसरी तिमाही में PAT में 3.5% की गिरावट, पोर्ट और लॉजिस्टिक्स में 5,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी

Send Push
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 (FY26) में अपने पोर्ट और लॉजिस्टिक्स बिजनेस को मजबूत करने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है। कंपनी अपने पोर्ट बिजनेस पर 4,000 करोड़ रुपये और लॉजिस्टिक्स बिजनेस पर 1,500 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) की योजना बना रही है। यह जानकारी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जे. नागराजन ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का यह निवेश प्लान कंपनी के पोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में क्षमता और विस्तार को नई रफ्तार देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अधिग्रहण और ऑर्गेनिक ग्रोथ दोनों पर फोकसचीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नागराजन ने कहा कि लॉजिस्टिक्स कैपिटल स्पेंडिंग के नजरिए से देखें तो यह हमेशा अधिग्रहण, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ का मिश्रण होता है।” यानी कंपनी नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने के साथ-साथ अधिग्रहण के अवसरों पर भी ध्यान देगी।

कंपनी के क्वार्टर प्रॉफिट में गिरावटजून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 3.5% घटकर ₹369 करोड़ रहा। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹1,372 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी का कंसॉलिडेटेड EBITDA 18% बढ़कर ₹716 करोड़ और अन्य इनकम को छोड़कर ऑपरेशनल रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹1,266 करोड़ हो गया। यह ग्रोथ मुख्य रूप से पोर्ट थ्रूपुट में बढ़ोतरी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन की वजह से रही। फाइनेंशियल 26 की पहली छमाही में कंपनी ने लगभग ₹902 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया।

कार्गो वॉल्यूम में 4% की बढ़ोतरीअप्रैल से सितंबर 2025 के बीच JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने 5.82 करोड़ टन कार्गो हैंडल किया, जो साल-दर-साल 4% की वृद्धि है। नागराजन ने बताया कि कंपनी की ग्रोथ टर्मिनल पर कार्गो वॉल्यूम में कमी से प्रभावित हुई। उन्होंने कहा, “टर्मिनल पर लगभग 34 लाख टन की कमी देखी गई। आयरन ऑर के एक्सपोर्ट मार्केट में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के चलते यह असर पड़ा। अगर ये बाधाएं न होतीं, तो कंपनी की कुल ग्रोथ करीब 10% तक होती।”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें