शेयर मार्केट में बुधवार को भी तेज़ी देखी गई , जो मंगलवार की बड़ी तेज़ी के बाद एक महत्वपूर्ण प्राइस एक्शन बनने के बाद हुआ. मार्केट का ऊपरी लेवल पर सस्टेन करना एक अच्छा संकेत है. मार्केट ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेट कर सकता है.निफ्टी में मंगलवार को भी तेज़ी रही और वह 109 अंकों की बढ़त के साथ 23437 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में तेज़ी देखी और वह अब 200डे ईएमए के ऊपर क्लोज़ करने में सफल रहा. अगर आगे भी बाइंग आई तो निफ्टी की तेज़ी कायम रह सकती है. पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन की तेज़ी से लग रहा है कि निफ्टी में मौसम बदलने लगा है. निफ्टी के डेली चार्ट पर देखें तो 23400 का लेवल एक रजिस्टेंस लेवल बना हुअ था और इसी के आसपास 200डे ईएमए था, लेकिन अब प्राइस इसके ऊपर क्लोज़ हुआ है. निफ्टी ने 50 डीईएमए के लेवल से ऊपर ट्रेड करना पहले ही शुरू कर दिया था. निफ्टी के डेली चार्ट पर ऊपर से एक ट्रेंड लाइन आ रही थी, जिसके अप साइड ब्रेकआउट के बाद भी निफ्टी में 04 अप्रैल 2025 की बेयरिश कैंडल का हाई लेवल एक बड़ा रजिस्टेंस लेवल बना हुआ था, जो 23150 का लेवल था. इसके बाद 23300 का लेवल भी 200डीईएमए भी बड़ा रजिस्टेंस लेवल था. लेकिन अब ये सारे रजिस्टेंस लेवल टूट चुके हैं और निफ्टी ने स्ट्रांग प्राइस एक्शन बनाकर 23400 के ऊपर क्लोज़िंग दी है.पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में बड़ी गैप अप ओपनिंग भी हुई है और इसके बाद ऊपरी लेवल पर भी बाइंग आई और निफ्टी ट्रेड करते हुए 23400 के लेवल से पार क्लोज़ किया. इस दौरान मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 57 पर आ गया है, जिसका अर्थ है कि इंडेक्स ओवर बॉट ज़ोन से निकल रहा है. निफ्टी अब चार्ट पर मज़बूत दिख रहा है और बायर्स को कॉन्फिडेंस आने लगा है.निफ्टी के लिए अब 23300 का लेवल मेजर सपोर्ट है. इस लेवल के बाद 23200 का लेवल है, जहां से बाइंग आ सकती है. निफ्टी में 23500 का लेवल बड़ा रजिस्टेंस है. इस लेवल से ऊपर जाने पर निफ्टी में 23610 का लेवल नेक्स्ट रजिस्टेंस लेवल है.निफ्टी में अब 23200-2300 का ज़ोन बाइंग ज़ोन है, जबकि ऊपरी लेवल पर 23500-23600 इमिजेट सेलिंग ज़ोन है. यहां कुछ कंसोलिडेशन के बाद निफ्टी ऊपर जा सकता है. इस दौरान मार्केट वोलेटाइल बना रह सकता है.
You may also like
18 अप्रैल को इन राशियों की अपने जीवनसाथी के साथ हो सकता है मनमुटाव
Neha Sharma Photos: Actress Flaunts Her Glamorous Style in Latest Bold Shoot
आज भी राजस्थान में बरसेगा लू का कहर! जानिए अगले 72 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या गर्मी से मिलेगी राहत ?
दही खाने के बाद ना खाएं ये 2 चीज़े वरना शरीर में बन सकता है जहर
Udaipur में किराने की दुकान में बेच रहा था पेट्रोल, अचानक लगी आग, जिंदा जल गए दो मासूम बच्चे