Top News
Next Story
Newszop

शेयर बाजार में 3 दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा, Axis Bank 6% चढ़ा, Infosys में 4.5% की गिरावट

Send Push
नई दिल्ली: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीन दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया है. सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार के बाद एक बार फिर बाजार गुलजार हो उठा है. आज सेंसेक्स 218 अंक या 0.26% के की बढ़त हासिल करते हुए 81,224.75 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 104.21 अंको की बढ़ोतरी के बाद 24,854 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी 25000 के हैडल को पार नहीं कर पाया है. बता दें कि शुक्रवार को सुबह सेंसेक्स 257 अंकों की गिरावट के साथ 80750 के लेवल पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 85 अंक गिरकर 24665 के लेवल पर खुला था. आज बैंकिंग सेक्टर और मेटल में तेजी दर्ज की गई है. आज के टॉप गेनर्स आज के कारोबार में निफ्टी प्राइवेट बैंक में सबसे अधिक उछाल और वित्त साल की दूसरी तिमाही में अच्छे मुनाफे की वजह से Axis Bank के शेयरों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है, जो लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 1,197 के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद, ICICI Bank के शेयर 2.71% लीड के साथ 1,264 के लेवल पर बंद हुए. वहीं, टाटा मोटर्स 2.09% बढ़त हासिल करते हुए 910.15 के भाव पर बंद हुआ, जबकि Tata Steel 1.97% बढ़ोतरी के साथ 155.39 के लेवल पर क्लोज हुआ. टूडे टॉप लूजर्स वहीं, उम्मीद से कमजोर रिजल्ट पेश करने के बाद Infosys के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई है. आज Infosys के शेयर 4.5 फीसदी गिरकर 1,880 के स्तर पर बंद हुए, जबकि Asian Paints के शेयर 2.09% टूटकर 2,992 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके अलावा, Nestle India के शेयरों में भी 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 2,350 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, HUL के शेयर 0.79% गिरकर 2,717 के स्तर पर बंद हुए. बैंकिंग और मेटल में तेजी, आईटी में भारी गिरावट बता दें कि आज सबसे ज्यादा खरीददारी निफ्टी प्राइवेट बैंक सेक्टर में हुई है. निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.9 फीसदी बढ़कर 25,984 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मेटल 1.57% की बढ़ोतरी के साथ 9,754 के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद बैंक निफ्टी 1.57% उछलकर 52,094 के लेवल पर क्लोज हुआ. निफ्टी ऑटो 0.62% बढ़कर 25,147 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी आईटी सबसे अधिक गिरा है. निफ्टी आईटी 1.47% गिरकर 42,107 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी FMCG 0.51% टूटकर 61,042 क्लोज हुआ.
Loving Newspoint? Download the app now