दुनिया के ज्यादातर देशों में लोगों को टैक्स देना होता है. यह टैक्स लोगों को उनकी कमाई यानी सैलरी पर देना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां लोगों को एक भी रुपया टैक्स का नहीं देना होता है. जी हां, इन देशों के लोग अपनी पूरी कमाई अपने पास रखते हैं. आज हम आपको इन्हीं देशों के नाम के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE देश में लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है.यह देश मिडिल ईस्ट में स्थित है. यह देश अपने तेल और गैस की कमाई से काफी समृद्ध है. ऐसे में यहां के लोगों को टैक्स नहीं देना होता है.
बहरीन (Bahrain)
बहरीन देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को भी अपनी कमाई का कोई भी हिस्सा टैक्स के रूप में नहीं देना होता है. इस देश की अर्थव्यवस्था तेल और फाइनेंस सेक्टर से चलती है. इस देश का राजस्व मुख्य रूप से तेल उत्पादन और विदेशी निवेश से आता है.
कुवैत (Kuwait)
कुवैत देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को सरकार को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश में भी तेल संपदा के कारण काफी अमीर है और यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है.
केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)
केमैन आइलैंड्स एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र पश्चिमी कैरिबियन सागर में स्थित है. इस देश के लोगों को भी कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश टैक्स-फ्री बिजनेस और बैंकिंग के लिए मशहूर है. इस देश की अर्थव्यवस्था टूरिज्म और इंटरनेशनल फाइनेंस पर आधारित है.
मोनाको (Monaco)
यूरोप का एक देश मोनाको भी है, जहां के लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इस देश की कमाई लग्जरी टूरिज्म और रियल एस्टेट से होती है.
इन देशों के अलावा कतर, ब्रुनेई, सऊदी अरब, बहामास, और सेंट किट्स एंड नेविस जैसे देशों में भी लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इन देशों की कमाई तेल, प्राकृतिक गैस, टूरिज्म और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से होती है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE देश में लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है.यह देश मिडिल ईस्ट में स्थित है. यह देश अपने तेल और गैस की कमाई से काफी समृद्ध है. ऐसे में यहां के लोगों को टैक्स नहीं देना होता है.
बहरीन (Bahrain)
बहरीन देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को भी अपनी कमाई का कोई भी हिस्सा टैक्स के रूप में नहीं देना होता है. इस देश की अर्थव्यवस्था तेल और फाइनेंस सेक्टर से चलती है. इस देश का राजस्व मुख्य रूप से तेल उत्पादन और विदेशी निवेश से आता है.
कुवैत (Kuwait)
कुवैत देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को सरकार को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश में भी तेल संपदा के कारण काफी अमीर है और यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है.
केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)
केमैन आइलैंड्स एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र पश्चिमी कैरिबियन सागर में स्थित है. इस देश के लोगों को भी कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश टैक्स-फ्री बिजनेस और बैंकिंग के लिए मशहूर है. इस देश की अर्थव्यवस्था टूरिज्म और इंटरनेशनल फाइनेंस पर आधारित है.
मोनाको (Monaco)
यूरोप का एक देश मोनाको भी है, जहां के लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इस देश की कमाई लग्जरी टूरिज्म और रियल एस्टेट से होती है.
इन देशों के अलावा कतर, ब्रुनेई, सऊदी अरब, बहामास, और सेंट किट्स एंड नेविस जैसे देशों में भी लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इन देशों की कमाई तेल, प्राकृतिक गैस, टूरिज्म और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से होती है.
You may also like
दिवाली पर 'लक्ष्मी' का गला घोटकर फंदे पर लटका 'हिम्मत', खौफनाक कदम से पहले लगाया स्टेटस, गांव में फैली सनसनी
व्यापारी के साथ हुई मारपीट को लेकर डीएम और एसएसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
कायस्थ समाज सदैव नैतिकता बुद्धि और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का करता है निर्वाहन : पवन श्रीवास्तव
दोस्ती, प्यार, शादी और फिर सुसाइड... राजस्थान के युवक ने हरियाणा आकर ससुराल में खाया जहर, जानें वजह
अभिनेत्री मानसा चौधरी के कहने पर 'आर्यन' से हटाया गया किसिंग सीन: विष्णु विशाल