नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर की मिडकैप कंपनी Data Patterns (India) Ltd के स्टॉक में सोमवार को हैवी बाइंग देखी जा रही है. स्टॉक में सोमवार को 6 प्रतिशत तक की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने 2585 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर 3.81 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 2520 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. यह तेज़ी तब भी देखी जा रही है जब कंपनी ने कमजोर क्वार्टर रिजल्ट दिया है. ब्रोकरेज जेफरीज भी स्टॉक पर भरोसा कर रहे हैं.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टअप्रैल-जून 2025 तिमाही में, कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.23% घटकर 25.50 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 32.79 करोड़ रुपये था. कंपनी को ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू भी 4.56 प्रतिशत घटकर 99.33 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह 104.08 करोड़ रुपये था.
ऑपरेशनल फ्रंट पर भी, कंपनी का EBITDA 13.7 प्रतिशत गिरकर 32.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कंपनी का EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 35.7 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत रह गया.
कंपनी की ऑर्डर बुककंपनी ने यह भी बताया कि उसकी ऑर्डर बुक 30 जून, 2025 तक 814 करोड़ रुपये की हो गई थी, जबकि 31 मार्च, 2025 तक यह 730 करोड़ रुपये की थी. वहीं कंपनी ने आगे यह भी बताया कि उसको अब तक मिले ऑर्डर की कुल स्थिति 1,077 करोड़ रुपये की है.
ब्रोकरेज ने क्या कहा?ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने 3400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में डेटा पैटर्न्स की बिक्री उम्मीद से काफी कम रही. प्रबंधन ने बताया कि इसकी मुख्य वजह 270 करोड़ के राजस्व में देरी थी और अब इसके दूसरी तिमाही में दर्ज होने की उम्मीद है.
जेफ़रीज़ का मानना है कि चूँकि कंपनी के पास अपनी तकनीक है और डिफेंस सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है, इसलिए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2030 के बीच उसका रेवेन्यू (टॉप लाइन) और प्रॉफिट (बॉटमलाइन) तीन गुना बढ़ सकता है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टअप्रैल-जून 2025 तिमाही में, कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.23% घटकर 25.50 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 32.79 करोड़ रुपये था. कंपनी को ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू भी 4.56 प्रतिशत घटकर 99.33 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह 104.08 करोड़ रुपये था.
ऑपरेशनल फ्रंट पर भी, कंपनी का EBITDA 13.7 प्रतिशत गिरकर 32.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कंपनी का EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 35.7 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत रह गया.
कंपनी की ऑर्डर बुककंपनी ने यह भी बताया कि उसकी ऑर्डर बुक 30 जून, 2025 तक 814 करोड़ रुपये की हो गई थी, जबकि 31 मार्च, 2025 तक यह 730 करोड़ रुपये की थी. वहीं कंपनी ने आगे यह भी बताया कि उसको अब तक मिले ऑर्डर की कुल स्थिति 1,077 करोड़ रुपये की है.
ब्रोकरेज ने क्या कहा?ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने 3400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में डेटा पैटर्न्स की बिक्री उम्मीद से काफी कम रही. प्रबंधन ने बताया कि इसकी मुख्य वजह 270 करोड़ के राजस्व में देरी थी और अब इसके दूसरी तिमाही में दर्ज होने की उम्मीद है.
जेफ़रीज़ का मानना है कि चूँकि कंपनी के पास अपनी तकनीक है और डिफेंस सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है, इसलिए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2030 के बीच उसका रेवेन्यू (टॉप लाइन) और प्रॉफिट (बॉटमलाइन) तीन गुना बढ़ सकता है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
इन 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंडˈ आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल
'पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण में चीन का नवाचार और इसका वैश्विक महत्व' रिपोर्ट जारी
एयर इंडिया का ऐलान, 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के लिए उड़ान सेवाएं बंद
श्रीलंकाई सांसद ने अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर भारत का समर्थन किया, बताया- हमारा सच्चा सहयोगी
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें