अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपने दिल्ली मेट्रो में तो जरूर सफर किया होगा. दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक मेट्रो नेटवर्क माना जाता है, जो दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों को जोड़ता है. साथ में दिल्ली मेट्रो नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों को भी जोड़ता है लेकिन क्या आप दिल्ली मेट्रो के दो ऐसे मेट्रो स्टेशनों के बारे में जानते हैं, जहां आम लोग नहीं उतर सकते हैं? आज हम आपको दो ऐसे ही मेट्रो स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां आम यात्री प्रतिबंध है. आइए जानते हैं दिल्ली के इन्हीं दो मेट्रो स्टेशन के बारे में.
दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन पर आम यात्री नहीं कर सकते एंट्रीदिल्ली के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जहां आन यात्री ना ही एंट्री कर सकते हैं और ना ही एग्जिट कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दोनों मेट्रो स्टेशन सैन्य क्षेत्रों में आते हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से इन मेट्रो स्टेशन पर आम यात्री का आना जाना प्रतिबंधित है.
इन मेट्रो स्टेशन पर दिखाना पड़ता है आईडी कार्डअगर आप दिल्ली के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर मिलते हैं, तो आपको एक विशेष पहचान पत्र (ID) दिखाना होगा. अगर आपको पास एक वैध पहचान पत्र नहीं है, तो आप पर कारवाई की जा सकती है. दिल्ली के यह दोनों मेट्रो स्टेशन सैन्य क्षेत्र यानी कैंट एरिया में स्थित है. शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर है. वहीं सदर बाजार कैंट स्टेशन डिफेंस जोन में आता है.
दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन पर आम यात्री नहीं कर सकते एंट्रीदिल्ली के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जहां आन यात्री ना ही एंट्री कर सकते हैं और ना ही एग्जिट कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दोनों मेट्रो स्टेशन सैन्य क्षेत्रों में आते हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से इन मेट्रो स्टेशन पर आम यात्री का आना जाना प्रतिबंधित है.
इन मेट्रो स्टेशन पर दिखाना पड़ता है आईडी कार्डअगर आप दिल्ली के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर मिलते हैं, तो आपको एक विशेष पहचान पत्र (ID) दिखाना होगा. अगर आपको पास एक वैध पहचान पत्र नहीं है, तो आप पर कारवाई की जा सकती है. दिल्ली के यह दोनों मेट्रो स्टेशन सैन्य क्षेत्र यानी कैंट एरिया में स्थित है. शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर है. वहीं सदर बाजार कैंट स्टेशन डिफेंस जोन में आता है.
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां, 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे`
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा`
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन`
सियाचिन में शहीद हुए जवान हरिओम का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार