नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया शेयर के लिए अक्टूबर महीने की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। 1 अक्टूबर को हुंडई मोटर इंडिया का शेयर 3% की गिरावट के साथ 2507 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है। Hyundai Motor India Ltd शेयर में यह कमजोरी सितंबर महीने की डोमेस्टिक सेल्स की सेल्स में कंपनी के मामूली प्रदर्शन को माना जा रहा है।
हाल में ही भारत सरकार ने जीएसटी रेट में कटौती किया है। जिस वजह से पूरे ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी डिमांड देखी गई है। इसके अलावा ऑटो कंपनियों की इंनक्वारी और बुकिंग भी बढ़ी है। जिससे उम्मीद थी कि सितंबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स में ग्रोथ देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हुंडई मोटर इंडिया सितंबर ऑटो सेल्स डाटासितंबर महीने के दौरान हुंडई मोटर इंडिया ने डॉमेस्टिक मार्केट में करीब 51547 यूनिट की बिक्री किया है जो 2024 के सितंबर महीने के डोमेस्टिक सेल्स के आंकड़े 51101 यूनिट के मुकाबले 1% अधिक है। डॉमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 37,000 यूनिट SUV का सेल किया है।
हुंडई मोटर इंडिया के लिए सितंबर का महीना एक्सपोर्ट के नजरिये से शानदार रहा है। कंपनी ने सालाना आधार पर 19000 व्हीकल को विदेश में एक्सपोर्ट किया है जो सालाना आधार पर 43.5% की ग्रोथ को दर्शा रहा है।
ब्रोकरेज ने क्या बोला?ब्रोकरेज इनक्रेड इक्विटीज ने हाल में ही अपनी एक रिपोर्ट में हुंडई मोटर इंडिया पर कहा था कि गवर्नमेंट के हालिया जीएसटी कटौती के बाद हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स रेवेन्यू ग्रोथ में मामूली प्रभाव देखने को मिलेगा।
इनक्रेड इक्विटीज के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कंपनी मुख्य तौर पर रेवेन्यू के लिए एसयूवी सेगमेंट, एक्सपोर्ट और पार्ट्स–स्पेयर बिजनेस पर निर्भर करती है। जो करीब 70 फ़ीसदी है। हुंडई मोटर के लिए जीएसटी कटौती से आने वाली डिमांड रिवाइवल सीमित होगा।
हुंडई इंडिया मोटर शेयर खरीदे, बेचें या करें होल्डहुंडई मोटर के शेयर पर इनक्रेड इक्विटीज ब्रोकरेज ने रेड्यूस की कॉल को जारी रखते हुए इस ऑटो शेयर पर 2023 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।
एनडीए सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश के साथ 3018 रुपए प्रति शेयर टारगेट प्राइस सेट किया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
हाल में ही भारत सरकार ने जीएसटी रेट में कटौती किया है। जिस वजह से पूरे ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी डिमांड देखी गई है। इसके अलावा ऑटो कंपनियों की इंनक्वारी और बुकिंग भी बढ़ी है। जिससे उम्मीद थी कि सितंबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स में ग्रोथ देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हुंडई मोटर इंडिया सितंबर ऑटो सेल्स डाटासितंबर महीने के दौरान हुंडई मोटर इंडिया ने डॉमेस्टिक मार्केट में करीब 51547 यूनिट की बिक्री किया है जो 2024 के सितंबर महीने के डोमेस्टिक सेल्स के आंकड़े 51101 यूनिट के मुकाबले 1% अधिक है। डॉमेस्टिक मार्केट में कंपनी ने 37,000 यूनिट SUV का सेल किया है।
हुंडई मोटर इंडिया के लिए सितंबर का महीना एक्सपोर्ट के नजरिये से शानदार रहा है। कंपनी ने सालाना आधार पर 19000 व्हीकल को विदेश में एक्सपोर्ट किया है जो सालाना आधार पर 43.5% की ग्रोथ को दर्शा रहा है।
ब्रोकरेज ने क्या बोला?ब्रोकरेज इनक्रेड इक्विटीज ने हाल में ही अपनी एक रिपोर्ट में हुंडई मोटर इंडिया पर कहा था कि गवर्नमेंट के हालिया जीएसटी कटौती के बाद हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स रेवेन्यू ग्रोथ में मामूली प्रभाव देखने को मिलेगा।
इनक्रेड इक्विटीज के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कंपनी मुख्य तौर पर रेवेन्यू के लिए एसयूवी सेगमेंट, एक्सपोर्ट और पार्ट्स–स्पेयर बिजनेस पर निर्भर करती है। जो करीब 70 फ़ीसदी है। हुंडई मोटर के लिए जीएसटी कटौती से आने वाली डिमांड रिवाइवल सीमित होगा।
हुंडई इंडिया मोटर शेयर खरीदे, बेचें या करें होल्डहुंडई मोटर के शेयर पर इनक्रेड इक्विटीज ब्रोकरेज ने रेड्यूस की कॉल को जारी रखते हुए इस ऑटो शेयर पर 2023 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।
एनडीए सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश के साथ 3018 रुपए प्रति शेयर टारगेट प्राइस सेट किया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता
कर्मयोगी एवं जुझारू नेता हैं सिद्धार्थ नाथ : संजय गुप्ता
मप्र के छिंदवाड़ा में कफ सिरप को माना जा रहा छह बच्चों की मौत की वजह, बिक्री पर रोक
प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है तैराकी : राशिदा जैदी