अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश थोड़ी कमी देखने को मिली। कुल निवेश 24,691 करोड़ रुपए रहा, जो सितंबर के 30,422 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 19% कम है। यह तब हुआ जब निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स दोनों इंडेक्स इस महीने में करीब 4% ऊपर आ गए हैं। 11 अलग-अलग सब-कैटेगरीज में से ज्यादातर ने अक्टूबर में निवेश हासिल किया, लेकिन डिविडेंड यील्ड फंड्स और ELSS को खास निवेश नहीं मिला है। निवेशकों की पहली पसंद फ्लेक्सी कैप फंड्स रही, जिसमें 8,928 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जो सितंबर के 7,029 करोड़ रुपए से 27% ज्यादा है।
वहीं, अक्टूबर में मिड-कैप फंड्स में निवेश में 25% और स्मॉल-कैप फंड्स में 20% की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप फंड्स ने इस महीने 3,807 करोड़ रुपए का निवेश आया है, जबकि स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश 3,476 करोड़ रुपए रहा।
डिविडेंड यील्ड और ELSS फंड्स में निकासी
डिविडेंड यील्ड फंड्स में लगातार तीसरे महीने 178 करोड़ रुपए की निकासी हुई। इसी तरह ELSS फंड्स में अक्टूबर में 665 करोड़ रुपए का आउटफ्लो देखने को मिला है।
डेब्ट फंड्स में बढ़ा निवेश
इस महीने डेब्ट फंड्स में निवेश 1.59 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। यह पिछले दो महीनों की निकासी के बाद आया है। अगस्त और सितंबर में इस कैटेगरी में क्रमशः 7,979 करोड़ रुपए और 1.01 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई थी।
डेब्ट फंड्स की 16 सब-कैटेगरीज में से अधिकांश में बढ़ा निवेश
अक्टूबर में डेब्ट फंड्स की 16 सब-कैटेगरीज में से अधिकांश में निवेश बढ़ा। लेकिन कुछ फंड्स जैसे लॉन्ग ड्यूरेशन, डायनामिक बॉन्ड, क्रेडिट रिस्क, गिल्ट, 10 साल स्टेबल मैच्योरिटी वाले गिल्ट और फ्लोटर फंड्स में निवेश घटा। इस महीने लिक्विड फंड्स ने सबसे ज्यादा 89,375 करोड़ रुपए का इन फ्लो आया है। इसके बाद ओवरनाइट फंड्स रहे, जिसमें 24,050 करोड़ रुपए का निवेश आया। वहीं, लॉन्ग ड्यूरेशन फंड्स में सबसे ज्यादा 942 करोड़ रुपए की निकासी हुई, यानी निवेशक इस फंड से पैसा निकाल रहे थे।
स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIFs) में निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अक्टूबर के लिए स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIFs) का डेटा जारी किया। इस महीने इन फंड्स में कुल 2,004 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
इक्विटी और हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड्स
इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड स्ट्रैटेजी ने अक्टूबर में 391 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त किया। वहीं, हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड स्ट्रैटेजी में इस महीने 1,612 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इस महीने केवल एक इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड लॉन्च हुआ, जो Quant Mutual Fund द्वारा लाया गया और उसने 391 करोड़ रुपए जुटाए। तीन हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड्स भी लॉन्च किए गए - Altiva Hybrid Long-Short Fund, QSIF Hybrid Long-Short Fund, और Magnum Hybrid Long-Short Fund। इन तीनों फंड्स ने मिलकर 1,510 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
वहीं, अक्टूबर में मिड-कैप फंड्स में निवेश में 25% और स्मॉल-कैप फंड्स में 20% की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप फंड्स ने इस महीने 3,807 करोड़ रुपए का निवेश आया है, जबकि स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश 3,476 करोड़ रुपए रहा।
डिविडेंड यील्ड और ELSS फंड्स में निकासी
डिविडेंड यील्ड फंड्स में लगातार तीसरे महीने 178 करोड़ रुपए की निकासी हुई। इसी तरह ELSS फंड्स में अक्टूबर में 665 करोड़ रुपए का आउटफ्लो देखने को मिला है।
डेब्ट फंड्स में बढ़ा निवेश
इस महीने डेब्ट फंड्स में निवेश 1.59 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। यह पिछले दो महीनों की निकासी के बाद आया है। अगस्त और सितंबर में इस कैटेगरी में क्रमशः 7,979 करोड़ रुपए और 1.01 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई थी।
डेब्ट फंड्स की 16 सब-कैटेगरीज में से अधिकांश में बढ़ा निवेश
अक्टूबर में डेब्ट फंड्स की 16 सब-कैटेगरीज में से अधिकांश में निवेश बढ़ा। लेकिन कुछ फंड्स जैसे लॉन्ग ड्यूरेशन, डायनामिक बॉन्ड, क्रेडिट रिस्क, गिल्ट, 10 साल स्टेबल मैच्योरिटी वाले गिल्ट और फ्लोटर फंड्स में निवेश घटा। इस महीने लिक्विड फंड्स ने सबसे ज्यादा 89,375 करोड़ रुपए का इन फ्लो आया है। इसके बाद ओवरनाइट फंड्स रहे, जिसमें 24,050 करोड़ रुपए का निवेश आया। वहीं, लॉन्ग ड्यूरेशन फंड्स में सबसे ज्यादा 942 करोड़ रुपए की निकासी हुई, यानी निवेशक इस फंड से पैसा निकाल रहे थे।
स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIFs) में निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अक्टूबर के लिए स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIFs) का डेटा जारी किया। इस महीने इन फंड्स में कुल 2,004 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
इक्विटी और हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड्स
इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड स्ट्रैटेजी ने अक्टूबर में 391 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त किया। वहीं, हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड स्ट्रैटेजी में इस महीने 1,612 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इस महीने केवल एक इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड लॉन्च हुआ, जो Quant Mutual Fund द्वारा लाया गया और उसने 391 करोड़ रुपए जुटाए। तीन हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड्स भी लॉन्च किए गए - Altiva Hybrid Long-Short Fund, QSIF Hybrid Long-Short Fund, और Magnum Hybrid Long-Short Fund। इन तीनों फंड्स ने मिलकर 1,510 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
You may also like

IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

कौन से धर्मˈ के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच﹒

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन : चतुर्थ नरेश से मिलेंगे, समारोह में भाग लेंगे

UPSC CSE Mains 2025: रिजल्ट जारी, 2736 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

श्वेता शर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल




