अपनी खुद की कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन कार खरीदना कोई आसान काम नहीं होता है. एक कार को खरीदने के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती है. ऐसे में एक आम आदमी के लिए कार खरीदना काफी मुश्किल होता है. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए कई लोग सेकेंड हैंड कार भी खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने कम बजट के चलते सेकेंड हैंड खरीदने जा रहे हैं, तो आपको डील फाइनल करने से पहले इन 5 बातों के बारे में जरूर जांच लेना चाहिए. कार की जांच कराएंकिसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले एक बार उस कार की अच्छे से जांच जरूर कर लें यानी कार में कोई खराबी ना हो, इसकी जांच कर लें. इसके लिए आप कार को मैकेनिक के पास ले जाकर चेक कराएं और कार के सभी पार्ट्स के अच्छे होने की पुष्टि करें. पेंडिंग चलान की जांच करेंसेकेंड हैंड कार को फाइनल करने से पहले एक बार कार के सभी चालानों की जांच जरूर कर लें. इसमें चेक करें कि कार के पहले मालिक द्वारा कार के सभी चालान भर दिए गए हों. कार की हिस्ट्री चेक करेंसेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उस कार की हिस्ट्री चेक करें. इसमें आप कार के एक्सीडेंट, सर्विस हिस्ट्री और फाइनेंशियल हिस्ट्री चेक करें. कार की हिस्ट्री को आप RTO से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. कार का टेस्ट ड्राइव जरूर लेंसेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले एक बार को खुद से ड्राइव जरूर करें. ऐसे करने से आप कार के सभी फंक्शन को चेक कर सकते हैं और किसी खराबी का भी पता लगा सकते हैं. ईवी में बैटरी का खास ख्याल रखेंअगर आप सेकेंड हैंड ईवी खरीद रहे हैं, तो आपको ईवी की बैटरी को अच्छे से जरूर जांचना है क्योकिं ईवी में बैटरी ही सबसे महंगा पार्ट होती है.
You may also like
सुबह गर्म पानी पीने के ये होते है फायदे, एकबार जरूर पढ़े
बड़ा धमाका ! Swiggy से ऑर्डर करों और IndiGo की मुफ्त फ्लाइट टिकट पाओ! BluChips प्रोग्राम है इस ऑफर में खास
Nalanda: पंचायत मुखिया के पुत्र ने स्कॉर्पियो में किया गंदा काम, युवती की निकली चीख तो...
भारत में अशांति फैलाना चाहता है पाकिस्तान, पाक जनरल की टिप्पणी किस तरफ कर रही इशारा
वसंत कुंज के घर में बाथरूम में लटकी मिली हाउस हेल्प की बॉडी, 14 साल निकली बच्ची की उम्र