टाटा मोटर्स भारत की एक लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. टाटा मोटर्स की तरफ से अलग अलग सेगमेंट में कई कारें पेश की जाती है. कंपनी द्वारा कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पेश की जाती है. अगर आप टाटा नेक्सन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ टाटा नेक्सन को अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं. टाटा नेक्सन की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं टाटा नेक्सन की कीमत की तो कंपनी की तरफ से टाटा नेक्सन को की सारे वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.60 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप टाटा नेक्सन के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो आपको इंश्योरेंस, आरटीओ और बाकी सभी खर्चे मिलाकर यह कार कुल 9.07 लाख रुपये में पड़ेगी. टाटा नेक्सन की मंथली EMI2 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 7.07 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 साल के लिए मिलता है, तो आपको हर महीने 14,676 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. इतनी महंगी पड़ेगी टाटा नेक्सनअगर आप हर महीने 14,676 रुपये ईएमआई के रूप में पूरे 5 साल तक देते हैं, तो आप बैंक को कुल 8,80,569 रुपये देंगे. इसमें केवल 1,73,569 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे. ऐसे में आपको 9.07 लाख रुपये की टाटा नेक्सन कुल 10.80 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
30 दिनों से दुखो में काट रहे हैं ये राशि 4 के लोग, मातारानी हुए इन पर दयालु बनेंगे करोड़पति
मिथ्या या सच! यहां मौजूद हैं राजस्थान का सबसे रहस्यमय मंदिर, वीडियो में जानें लोकेशन
आज का मकर राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर काम का रहेगा प्रेशर, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
घबराकर पाक ने मिलाया था फोन, भारत ने किया साफ- आतंक के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
आज का धनु राशिफल, 12 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत, नारायण कवच का करें पाठ