साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश करती है, जो लोगों को काफी पसंद आती है. अब किआ ने अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है, जिसका नाम किआ कैरेंस क्लेविस (Kia Carens Clavis) है. कंपनी की तरफ से यह नई कार एमपीवी सेगमेंट में पेश की गई है. वहीं आज यानी 9 मई से इसस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है. किआ की नई कैरेंस क्लेविस का लुक काफी शानदार है. वहीं कार में कई एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं. केवल इतने रुपये से आज ही करें बुककिआ की नई कार किआ कैरेंस क्लेविस की बुकिंग आज से शुरू हो गई है लेकिन अभी फिलहाल कंपनी की तरफ से कार की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. अगर आप किआ कैरेंस क्लेविस को खरीदना चाहते हैं तो आप किआ की इस नई कार को केवल 25,000 रुपये से बुक कर सकते हैं. Kia Carens Clavis लुक्स और फीचर्सकिआ कैरेंस क्लेविस को कंपनी ने एक नए लुक के साथ पेश किया है, जो काफी शानदार है. कार में डिजिटल टाइगर फेस का नया वर्जन दिया गया है. वहीं कार के आगे और पीछे का डिजाइन भी काफी शार्प है. फीचर्स की बात करें तो किआ कैरेंस क्लेविस में एलईडी डीआरएल, एलईडी आइस क्यूब हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 26.62 इंच ड्यूल स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे की एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के मामले में भी कार बेस्ट है. इसमें छह एयरबैग, ईएससी, एबीएस, ईबीडी जैसे कुल 30 सेफ्टी फीचर्स है. इसमें Level-2 ADAS भी शामिल है. किआ कैरेंस क्लेविस का इंजनकिआ ने अपनी कैरेंस क्लेविस को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.
You may also like
Vaishakh Purnima: क्या आप कर्ज से परेशान हैं? पूर्णिमा की रात करें ये उपाय, दूर होंगी आर्थिक परेशानियां
Bihar Weather : बिहार में समय से पहले झमाझम कर सकता है मॉनसून, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए
Avoid eating these fruits at night: रात में भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये फल, सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान
Dream science: युद्ध का सपना देखना शुभ है या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
विशेष 5 रुपये के नोट से कमाएं लाखों: जानें कैसे