कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बेंगलुरू पुलिस द्वारा मंजूरी ना मिलने की वजह से, आगामी महाराजा टी20 ट्राॅफी 2025 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैसूर शिफ्ट कर दिया है। गौरतलब है कि महाराजा ट्राॅफी का चौथा सीजन 11 से 27 अगस्त के बीच खेले जाने के लिए एकदम तैयार है।
दूसरी ओर, केएससीए के इस फैसले के बाद मैसूर वाॅरियर्स टीम को छोड़कर बाकी सभी टीम को व्यवस्थाओं के लिहाज से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें पिछले कुछ समय से बेंगलुरू में स्थित अलग-अलग मैदानों पर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही थीं। हालांकि, बोर्ड के इस फैसले के बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए मैसूर शिफ्ट होना पड़ेगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को ‘असुरक्षित’ किया घोषितगौरतलब है कि इस साल जून में 18 साल बाद आईपीएल खिताब जीतने के बाद, आरसीबी के विक्ट्री सेलेब्रेशन के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले के बाद, गठित जांच कमिटी ने भविष्य में मैदान पर आयोजित होने वाले किसी बड़े कार्यक्रम के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को ‘असुरक्षित’ माना।
कमिटी के इस फैसले के बाद, केएससीए को निर्देश दिए गए कि बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को अब किसी ऐसे स्थानों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, जो बड़ी भीड़ को संभालने के लिए “बेहतर” हों। इसी के चलते अब केएससीए ने आगामी महाराजा ट्राॅफी को चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैसूर शिफ्ट कर दिया है। संघ के इस फैसले के बाद बेंगलुरू में मौजूद क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है।
तो वहीं, संघ के इस फैसले के बाद आगामी महाराजा ट्राॅफी के मैच मैसूर के वाडयार स्टेडियम में आयोजित होंगे। साथ ही बता दें कि आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पांच मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही प्रस्तावित हैं। हालांकि, अभी तक आईसीसी ने इन मैचों को शिफ्ट करने को लेकर बोर्ड से कोई चर्चा नहीं की है।
You may also like
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म
राजस्थान: जालोर की सुनीता ने रचा जॉर्जिया में इतिहास, इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
इतिहास: 83 साल पहले शुरू हुआ था 'भारत छोड़ो आंदोलन', टूटने लगी थीं गुलामी की जंजीरें