IPL 2025 का पहला सुपर 16 अप्रैल को देखने को मिला, जहां ये मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच हुआ था। इस मैच में जीत की कहानी दिल्ली टीम ने लिखी थी, साथ ही उस मैच के दौरान कई सारे रोमांचक पल देखने को मिले थे और अब उसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
कितना-कितना था दोनों टीमों का स्कोर?इस मैच में ने पहले बल्लेबाजी की थी, उस दौरान टीम ने 20 ओवर में कुल 188 रन बनाए थे। जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम ने गजब का आगाज किया था, लेकिन ये टीम भी 188 रन ही बना पाई। जिसके बाद सुपर ओवर हुआ और इस सुपर ओवर में राजस्थान टीम ने सिर्फ 11 रन बनाए। जिसे दिल्ली टीम ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया था और इस मैच को जीतने के साथ ही अक्षर की सेना अंक तालिका के पहले स्थान पर आ गई है।
DC टीम के बल्लेबाजों का गुस्सा ही अलग लेवल पर था*दिल्ली कैपिटल्स ने को सुपर ओवर में मात देकर मैच जीता था।
*जहां टीम के लिए जीत का छक्का धाकड़ बल्लेबाज Tristan Stubbs ने लगाया था।
*जिसके बाद 22 गज पर Stubbs और केएल राहुल का गुस्सा देखने लायक था।
*दोनों खिलाड़ी अपने जेस्चर से और चिल्ला कर जीत का जश्न मना रहे थे उस दौरान ।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं आज IPL 2025 में एक ही मैच खेला जाएगा, जहां इस मैच में मुंबई टीम का सामना SRH से होगा। इन दोनों ही टीमों का इस सीजन काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में देखना होगा की आज का मैच कौनसी टीम अपने नाम करती है, साथ ही इस मैच में सभी की नजर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी होगी। जो इस सीजन अभी तक अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं और एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
छत्तीसगढ़ में प्रेमी ने पुलिस से गर्लफ्रेंड की मांग की, खुदकुशी की दी धमकी
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए नई चुनौतियाँ
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति