जारी आईपीएल के 18वें सीजन का 28वां मैच आज 20 अप्रैल को के बीच खेला गया। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एमआई ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तेजी से फनी मीम्स पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
मैच के बारे में जानकारी दें, तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर मुंबई के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद इस टारगेट को मुंबई ने रोहित शर्मा (76*) और सूर्यकुमार यादव (68*) की कमाल की पारी के चलते 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, पाॅइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंचीमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 176 रन बनाए हैं। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा 53* रन बनाकर नाबाद रहे, तो शिवम दुबे ने 50 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा शेख रशीद ने 19 और डेब्यू कर रहे 17 वर्षीय आयुष मातरे ने 32 रनों की पारी खेली। तो वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 और दीपक चाहर, अश्वनी कुमार व मिचेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद इस टारगेट को मुंबई ने रोहित शर्मा (76*) और सूर्यकुमार यादव (68*) की कमाल की पारी के चलते 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ हार्दिक ने एंड कंपनी ने जारी टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद मिले 2 पाॅइंट्स के बाद टीम के 8 अंक हो गए हैं, और वह जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है।
मुंबई बनाम चेन्नई मैच के टाॅप-10 फनी मीम्सThe ultimate Goat Rohit Sharma 🐐 🙇🙇🙇🙇#Rohitsharma #MivsCSKpic.twitter.com/JGT1fDWHiC
— 𝙷𝚎𝚒𝚜𝚎𝚗𝚋𝚎𝚛𝚐🎩 (@Hydrogen45R) April 20, 2025
Rohit Sharma today 😭😭😭😭#Rohitsharma #IPL2025 #MIvsCSK pic.twitter.com/KZNG8EY9Q3
— Abhijit 🇮🇳 (@bit_bytes_) April 20, 2025
Red alert for other 9 teams Rohit Sharma is back with a bang 💥#MIvsCSK #MIvCSK pic.twitter.com/BFpHnMXIbW
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) April 20, 2025
You may also like
उत्तर प्रदेश में 54 गांवों की जमीन से निकलेगा नया एक्सप्रेसवे, 74.3 किलोमीटर होगा लंबा
AP SSC 10th Result 2025 Likely to Be Declared on April 22: Check How to Download Scorecard, Grading System & Past Trends
फुले मूवी के रिलीज न होने पर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी पर उठाए सवाल
अनुराग कश्यप की शिक्षा से जुड़ी रोचक कहानी: वैज्ञानिक बनने का सपना और फिल्म निर्देशन तक का सफर
शासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार पाने के बाद आईएएस अधिकारियों ने पीएम मोदी का जताया आभार