जसप्रीत बुमराह अकले ऐसे भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को काफी परेशान किया था, खासकर पहली पारी में। एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी के पहले मुकाबले में बुमराह ने 83 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
तो वहीं, सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था, बुमराह इस सीरीज में केवल तीन मैच ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस बीच हैवी वर्कलोड के चलते ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है, जो बुधवार, 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबस्टन में शुरू होगा। बुमराह ने सोमवार को अभ्यास सत्र में पूरी तीव्रता से गेंदबाजी नहीं की, जबकि आकाश दीप ने लगभग 15 मिनट तक बल्लेबाजी करने से पहले गेंदबाजी में काफी पसीना बहाया।
इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। इरफान को लगता है कि अगर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो आकाशदीप उनका बेहतरीन रिप्लेसमेंट हैं, क्योंकि उनमें मोहम्मद शमी जैसी ही क्वालिटी है।
इरफान पठान ने दिया बड़ा बयानबता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने कहा- अगर बुमराह नहीं हैं, तो उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जाना चाहिए? नेट्स में जो देखा गया है, उससे ऐसा लगता है कि आकाश दीप अपनी लय में आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शमी की तरह के गेंदबाज हैं।
इरफान ने आगे कहा- उनकी सीधी सीम डिलीवरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, खासकर जब लेट मूवमेंट की बात आती है। अगर आप आक्रामक हो रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है। हम अर्शदीप को लाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो उनकी जगह आकाश दीप को प्लेइंग 11 में आना चाहिए।
You may also like
एमपी ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
“प्रधानमत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली” : तीन किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर मिलेगी 78 हजार रुपये की सब्सिडी
भोपालः पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश
विजन@2047 काे लेकर मप्र सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था में हुआ एमओयू
160 ग्राम हीरोइन के साथ 7 नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, मीरा साहिब पुलिस को मिली बड़ी सफलता