आईपीएल 2026 के लिए आगामी ऑक्शन दिसंबर के दूसरे हफ्ते में देखने को मिल सकता है। इस ऑक्शन से पहले 15 नवंबर तक टीमों के पास खिलाड़ियों को रिलीज व रिटेन करने का अंतिम समय है। इस बीच, आईपीएल के 19वें सीजन के शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी आईपीएल से रिटायर होने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत को तीन आईसीसी ट्राॅफी व चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कप्तान एमएस धोनी की उम्र इस समय 44 की हो चुकी है। साथ ही वह साल 2020 में क्रिकेट से रिटायर भी हो चुके हैं।
ऐसे में यह सवाल हर आईपीएल सीजन के ऑक्शन से पहले शुरू हो जाता है कि धोनी इस बार आईपीएल खेलेंगे या रिटायर हो जाएंगे। दूसरी ओर, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्नाथन ने साफ कर दिया है कि धोनी आगामी सीजन खेलने वाले हैं या नहीं?
काशी विश्नाथन ने दिया बड़ा बयानहाल में ही प्रोवोक लाइफस्टाइल ने यूट्यूब पर विश्वनाथन का एक रिकॉर्डेड वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्चा पूछता है कि क्या धोनी रिटायर होने जा रहे हैं? इसके जवाब में विश्वनाथन कहते हैं- नहीं, धोनी रिटायर नहीं होने जा रहे। बच्चा फिर पूछता है कि वह कब रिटायर होंगे तब सीएसके के सीईओ कहते हैं- मैं उनसे पूछकर बताऊंगा। सीएसके सीईओ से सवाल पूछने वाला बच्चा कोई और नहीं बल्कि उनका पोता है।
देखें यह वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Provoke Lifestyle (@provoke_lifestyle)
गौरतलब है कि धोनी आईपीएल की शुरुआत यानि की साल 2008 से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, साल 2016 और 2017 में सीएसके पर बैन के चलते वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। खैर, धोनी ने आईपीएल में खेले गए 278 मैचों में 38.3 की औसत से कुल 5439 रन बनाए हैं।
You may also like

India Oil Imports: भारत में बहुत बड़ा बदलाव करेगी इस महीने आ रही यह तारीख, सरकार की क्यों बढ़ी टेंशन?

पहले चरण का मतदान संपन्न, इस दौरान 1415 गिरफ्तार, पटना में ₹25 लाख नकद और 8 अवैध हथियार जब्त

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Bhabhi Dance Video : छत पर चढ़कर भाभी ने मचाया कहर, देसी लुक में दिखीं इतनी ग्लैमरस कि लोग देखते रह गए!

दुनिया की खबरें: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी




