अगली ख़बर
Newszop

Suzie Bates ने पकड़ा Women's World Cup 2025 का बेस्ट कैच! फैंस बोले- 'ये तो लेडी फिलिप्स है'

Send Push

Suzie Bates Catch: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर सुजी बेट्स (Suzie Bates) ने शनिवार, 18 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World  Cup 2025) के मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ मुनीबा अली (Muneeba Ali) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सुजी बेस्ट के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फैंस को काफी पसंद आया है।

दरअसल, सुजी बेट्स का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ जेस केर करने आईं थी जिन्होंने ओवर का पहला ही गेंद शॉर्ट डिलीवर करके मुनीबा अली फंसाया। जान लें कि यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद को अपने बैट से मिडिल किया था, लेकिन वो उसे हवा में नहीं मार सकीं, जिस वज़ह से गेंद सीधा हुए मिड विकेट के फील्डर की तरफ गई।

न्यूजीलैंड के लिए इस पॉजिशन पर खुद दिग्गज खिलाड़ी सुज़ी बेट्स तैनात थीं, जिन्होंने अपनी बाईं और कूद लगाकर एक हाथ से बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। गौरतलब है कि फैंस सुज़ी बेट्स का ये कैच काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तुलना कीवी मेंस टीम के सबसे फिट और बेहतरीन फील्डर्स में से एक ग्लेन फिलिप्स से कर रहे हैं। आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सुज़ी बेट्स के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि सुज़ी बेट्स ने मुनीबा अली का ये कैच पकड़कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया है, क्योंकि ये उनके वुमेंस वनडे वर्ल्ड का 19वां कैच है। ये कैच लपककर सुज़ी बेस्ट इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर जेनेट ब्रिटिन की बराबरी करके वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसी है दोनों टीमें

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें