PAK vs SA 1st ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) बीते मंगलवार, 04 नवंबर को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जैसे ही बाबर का विकेट गिरा, वहां आए कई सारे फैंस स्टेडियम छोड़कर घर चले गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तान की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद बाबर आज़म के पैड पर मारकर उन्हें LBW किया। इस तरह बाबर फैसलाबाद में 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए और बेहद निराश दिखे।
हालांकि बाबर से ज्यादा निराश उनके वो फैंस थे जो कि फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में सिर्फबाबर की बल्लेबाज़ी देखने आए थे। जान लें कि सोशल मीडिया पर बाबर के फैंस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें वो बाबर के आउट होने के बाद तुरंत ही ग्राउंड छोड़ते नज़र आ रहे हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि ODI क्रिकेट के लिहाज़ से साल 2025, बाबर के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है क्योंकि वो पाकिस्तान के लिए 12 मैचों में महज़ 28.41 की औसत से सिर्फ और सिर्फ 341 रन बना पाए हैं। जान लें कि साल 2024 से ही बाबर वनडे फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
Babar Azam doesn#39;t know how to bat forget about having talent such an incompetent player will be kicked out of Zimbabwe squad if he was a part of it#PAKvSA #SAvsPAK #BabarAzampic.twitter.com/JylOXECqEd
mdash; SanjayGandhi (@SanjayGandhi41) November 4, 2025As soon as Babar Azam got out, people started leaving the stadium. Fans really love Babar and enjoy watching him bat. Babar Azam, please dont disappoint them its been a long time, now you should score a century. pic.twitter.com/wvx294UGaV
mdash; BABAR (@BABAR9492) November 4, 2025बात करें अगर फैसलाबाद वनडे की तो इसमें मेजबान टीम पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने लुआन ड्रे प्रीटोरियस (57 रन) और क्विंटन डी कॉक (63 रन) की पारियों के दम पर 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 263 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान (55) और सलमान आगा (62) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम टीम ने 49.4 ओवर में 264 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 2 विकेट से जीत भी प्राप्त की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
You may also like

एसआईआर से दहशत और मौतों पर विधानसभा में प्रस्ताव ला सकती है तृणमूल कांग्रेस

मॉयल ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

सफर में उल्टी आने पर परेशान? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम!

गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Poonam Pandey Sexy Video : सोफे पर बैठ पूनम पांडे ने लगाई आग, सेक्सी वीडियो ने इंटरनेट पर बढ़ाया तापमान




