इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन साईं सुदर्शन के साथ हुई गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए। गस एटकिंसन की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में गिल अपना विकेट गंवा बैठे। गिल के रनआउट होने के बाद इंग्लिश फैंस ने भी गिल के काफी मजे लिए। ये घटना भारतीय पारी के 28वें ओवर में हुई जब गस एटकिंसन ने ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी। गिल आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड की तरफ टैप किया और खेलते ही वो एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, उनके साथी साईं सुदर्शन ने तुरंत रन लेने से इनकार कर दिया और अपनी क्रीज पर डटे रहे। असमंजस में फंसे गिल पीछे वापस क्रीज में जाने के लिए मुड़े, लेकिन एटकिंसन उनसे पहले गेंद तक पहुंच गए और उन्होंने अपनी बाईं ओर दौड़कर, तेज़ी से गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगाकर भारत को बड़ा झटका दे दिया। आउट होने के बाद जब गिल निराश होकर वापस लौट रहे थे, तो ओवल में मौजूद घरेलू दर्शकों ने एक शरारती अंदाज़ में उन्हें सामूहिक रूप से "बाय-बाय" कहकर विदाई दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। इस मैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक बार फिर टॉस गंवाया और इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले दिन बारिश ने काफी खलल डाला। पहले दो सेशन में सिर्फ 29 ओवर का ही खेल हो पाया लेकिन दिन के आखिरी सेशन में लंबा खेल हुआ और अंत तक भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए। A moment of madness from Shubman Gill! Gus Atkinson throws down the stumps with the India captain stranded. pic.twitter.com/cYa1PUbPAI — England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreकरुण नायर (52*) और वॉशिंगटन सुंदर (19*) क्रीज़ पर टिके हुए हैं और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में दूसरे दिन अब करुण नायर पर भारत को एक बड़े स्कोर तक लेकर जाने का दारोमदार होगा।
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 2 अगस्त 2025 : सुख साधन पाएंगे, परिवार से सहयोग मिलेगा
आज का मकर राशिफल, 2 अगस्त 2025 : करीबी दोस्तों का मिलेगा साथ, परिवार में तालमेल बना रहेगा
विधान परिषद में रमी खेलने वाले कोकाटे बने खेल मंत्री, एकनाथ शिंदे पर दबाव बढ़ा, दिल्ली जाने की वजह क्या?
चीते का ख्याल रखने बुला रहा ये देश, निकाली वैकेंसी, 4 शर्तें पूरी कर आप भी पा सकते हैं ये जॉब
Aaj Ka Ank Jyotish 2 August 2025 : मूलांक 2 वालों को होगा धन लाभ, बढ़ेगा सम्मान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल