इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान प 175 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड की कुल बढ़त 175 रन ही है।
दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने मेजबान को दो बड़े झटके दिए। इंग्लिश टीम के इस मैच के सबसे सफल बल्लेबाज जो रूट और शानदार फॉर्म में चल रहे जैमी स्मिथ को वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी से पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे सत्र के अंत पर कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन और क्रिस वोक्स 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले चौथे दिन के पहले सत्र में बेन डकेट, ओली पोप, जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक के रूप में भारत को चार सफलता मिली थी।
भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट, नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 387 रन बनाए थे। जिसमें जो रूट ने 104 रन, ब्रायडन कार्स ने 56 रन और जैमी स्मिथ ने 51 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय पारी 387 रनों पर ही सिमटी और स्कोर टाई रहा। भारत के लिए केएल राहुल ने 100 रन,ऋषभ पंत ने 74 रन और रविंद्र जडेजा ने 72 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 28 लोग गिरफ्तार
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
फिरोजाबाद में पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या की