MI vs GT Mid-Innings: IPL 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) की शुरुआत खराब रही, लेकिन विल जैक्स (53) और सूर्यकुमार यादव (35) की फाइटिंग साझेदारी ने टीम को संभाला। इसके बावजूद गुजरात(GT) की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने मुंबई 20 ओवर में 155/8 ही बना सकी। साई किशोर ने दो अहम विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर तोड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रायन रिकेलटन सिर्फ 2 रन बनाकर पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 7 रन बनाकर चलते बने। अरशद खान ने उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। मुंबई की पारी को फिर सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने संभाला। दोनों ने मिलकर फिफ्टी प्लस साझेदारी की। सूर्यकुमार ने इस दौरान इस सीजन के 500 रन भी पूरे किए और टॉप स्कोरर बने, लेकिन वह 35 रन पर साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए। विल जैक्स ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 35 गेंदों में 53 रन बनाए। हालांकि वह भी राशिद खान की गेंद पर साई सुदर्शन को कैच दे बैठे। इसके बाद मुंबई की पारी फिर ढहने लगी। कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं तिलक वर्मा (7) और नमन धीर (7) भी टिक नहीं सके। कॉर्बिन बॉश ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली और दीपक चाहर ने 8 रन जोड़े, जिससे टीम 20 ओवर में 155 रन तक पहुंच सकी। गुजरात की ओर से साई किशोर ने 2 विकेट झटके, जबकि राशिद खान, सिराज, कूट्जी, अरशद और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली। टीमें इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट: कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, रोबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार। Also Read: LIVE Cricket Scoreगुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट: शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, अनुत रावत, महिपाल लोमरोर, दसुन शनाका।
You may also like
Mother's Day के चलते BSNL ने पेश किया एक और शानदार ऑफर, बढ़ा दी अपने इन दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल, 'नाम' पर जताई आपत्ति
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
Car में 1 घंटा AC चलाने पर कितना पेट्रोल होता है खर्च, वाहन चालक जान लें… ˠ
Asim Riaz : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच असीम रियाज ने टाली गाने की लॉन्चिंग, जानें नई रिलीज डेट