Next Story
Newszop

टीम इंडिया की बैटर प्रतिका रावल ने रचा इतिहास, लगातार 5 पचास जड़कर बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

Send Push
image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल ने मंगलवार (29 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रावल ने 91 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।

दिसंबर 2024 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाली प्रतिका ने इस पारी के दौरान अपने 500 रन पूरे कर लिए। प्रतिका महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 500 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने 8 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 9 पारियां खेली थी।

बता दें कि प्रतिका बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछली लगातार पांच पारियों में 50 .या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला क्रिकेट बन गई है, जिन्होंने वनडे में लगातार पांच पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

Consistency, thy name is Pratika Rawal Five consecutive fifties - the only Indian to do so after Mithali Raj Watch her innings LIVE right now on FanCode #INDvSA #Triseries #ODISeries | @imfemalecricket @BCCIWomen @ESPNcricinfo pic.twitter.com/d6NlAKnknZ

mdash; FanCode (@FanCode) April 29, 2025
Loving Newspoint? Download the app now