Nadine de Klerk Catch Video: साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर नदीन डी क्लर्क के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मसबत क्लास करने आईं थीं जिनकी पहली ही गेंद पर एलिसी पेरी ने घुटने पर बैठकर एक ताकतवर शॉट खेला। जान लें कि यहां एलिस पेरी कवर पॉइंट की तरफ शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन उनसे गलती हुई और वो बॉल पेरी के बैट से टकराने के बाद पॉइंट की तरफ चला गया।
इस पॉजिशन पर साउथ अफ्रीकी कैप्टन लौरा वोलवार्ड ने टीम की स्टार ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क को तैनात किया था जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर एक सुपरवुमेन की तरह अपनी बाईं ओर कूद लगाई और हवा में हैरतअंगेज कैच पकड़ा। आईसीसी ने खुद नदीन डी क्लर्क के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में नदीन डी क्लर्क ने नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंदों पर 14 रन भी बनाए और 3 ओवर गेंदबाज़ी करके 13 रन देकर 1 विकेट भी झटका।
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की तो इंदौर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद अफ्रीकी टीम मैदान पर 24 ओवर ही टिक सकी और 97 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज़ 16.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट




