
Cheteshwar Pujara Picks India England Test XI:चेतेश्वर पुजारा ने अपनी संयुक्त इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट XI चुनी जिसमें कई दिग्गजों को बाहर रखा गया। इस टीम में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जेम्स एंडरसन और एलिस्टर कुक जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। पुजारा ने राहुल द्रविड़ और एलेक स्टीवर्ट को ओपनिंग जोड़ी बनाया, जबकि जो रूट, विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण को मिडिल ऑर्डर में रखा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ (जहां इंग्लैंड 2-1 से आगे है) के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस वक्त इंग्लैंड में ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं। इसी दौरान पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो द ड्राफ्ट में अपनी संयुक्त इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट XI (21वीं सदी) चुनी और जिसने सबका ध्यान खींचा।
पुजारा की टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज था सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का न होना। साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को भी जगह नहीं दी गई। पुजारा ने ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट और भारत के राहुल द्रविड़ को चुना। स्टीवर्ट, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे, स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट में 8,463 रन बनाए हैं, जबकि द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13,288 रन और 36 शतक जड़े।
मिडिल ऑर्डर में पुजारा ने इंग्लैंड के जो रूट, भारत के विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण को रखा। रूट (13,259 रन, 37 शतक) इस वक्त भी सक्रिय खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा 3,099 रन बनाए हैं। कोहली (9,230 रन, 30 शतक) हाल ही में टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि लक्ष्मण (8,781 रन, 17 शतक) को उनकी क्लासिक पारियों के लिए जगह मिली।
ऑलराउंडर्स में पुजारा ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ भारत के रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को चुना। अश्विन (इंग्लैंड के खिलाफ 114 विकेट, 24 मैच) भारत के लिए इस सदी के सबसे सफल गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। पूर्व इंग्लिश पेसर मैथ्यू हॉगगार्ड को 12वां खिलाड़ी चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपुजारा की संयुक्त इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट XI (21वीं सदी): एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, (12वां खिलाड़ी: मैथ्यू हॉगगार्ड)
You may also like
आज का तुला राशिफल, 20 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में अधूरे काम होंगे पूरे, लाभ के नए अवसर होंगे प्राप्त
आज का कन्या राशिफल, 20 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शानदार, परिवार में आएगी सुख-शांति
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम है ये आविष्कार, देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं
आज का मौसम 20 जुलाई: यूपी-बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड के लिए भी चेतावनी
आज का सिंह राशिफल, 20 जुलाई 2025 : नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत