DC vs LSG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद पंत ने कहा कि टॉस ने अहम भूमिका निभाई और लखनऊ में , दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। बता दें पंत दिल्ली के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पंत ने कहा, “ हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं। टॉस ने अहम भूमिका निभाई। जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, विकेट बेहतर होता जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। हां, टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं। (आज निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर) सोच यह थी कि इसका फायदा उठाया जाए। हमने समद को ऐसे विकेट का फायदा उठाने के लिए भेजा। उसके बाद मिलर आए और हम वास्तव में विकेट पर फंस गए। आखिरकार, ये वो चीजें हैं जिन्हें हमें समझना होगा और आगे बढ़ने के लिए अपना बेस्ट संयोजन खोजने की कोशिश करनी होगी।” Rishabh Pant against his former team!!#IPL2025 #LSGvsDC pic.twitter.com/ip4l0E70kD — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 22, 2025 गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने एडेन मार्करम 52 रन, मिचेल मार्श 45 रन और आयुष बदोनी की 36 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 51 रन और कप्तान अक्षर पटेल ने नाबाद 34 रन बनाए।
You may also like
Horoscope for March 12, 2025: What the Stars Have in Store for You
Rajasthan : Gold Worth ₹70 Lakh Recovered from Passenger's Private Part at Jaipur Airport, Smuggling Mastermind Arrested
IPL 2025: ट्रेंट बोल्ट ने T20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने
मज़ेदार जोक्स- पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पत्नी- मैं मैके जा रही हूं पति- तो मैं भी अपनी 〥
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान का 'पावर प्लान'; 4.743 ट्रिलियन रुपए की बचत की उम्मीद