Next Story
Newszop

किस्मत के घोड़े पर सवार थे Ben Duckett! विकेट पर लगने वाला बैट, लेकिन बाल-बाल बचा इंग्लिश खिलाड़ी; देखें VIDEO

Send Push
Ben Duckett Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 24 जुलाई को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett) ने 100 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच बेन डकेट को किस्मत का भी खूब साथ मिला और एक बार तो वो हिट विकेट आउट होने से भी बाल-बाल बचे। जी हां, ऐसा ही हुआ। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा सकता है कि भारत के युवा तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ऑफ स्टंप के बाहर बेन डकेट को एक तेज तर्रार गेंद डिलीवर करते हैं जिसका सामना करते हुए बेन डकेट से गलती हो जाती है। दरअसल, जब ये इंग्लिश बैटर अपना शॉट खेलता है तब वो अपने बैट को कंट्रोल नहीं कर पाता और वो उनके हाथों से छूट जाता है। इसके बाद बेन डकेट का बैट सीधा विकेट के पीछे जाकर गिरता है। जब ये पूरी घटना घटती है तब एक समय को बेन डकेट की सांसे थम जाती है, क्योंकि वो बैट विकेट के बेहद करीब गिरता है। हो सकता था कि वो सीधा विकेट पर भी गिरता और बेन डकेट आउट हो जाते हैं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और ये इंग्लिश खिलाड़ी बाल-बाल बच गया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि यहां भले ही अंशुल कंबोज बेन डकेट को आउट नहीं कर पाए, लेकिन इस यंग पेसर ने ही आखिरी में बेन डकेट का दिल तोड़ा और उन्हें 94 रनों के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाते हुए आउट किया। ये अंशुल कंबोज के लिए उनके इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट था, जिन्होंने दिन के खेल के अंत तक 10 ओवर गेंदबाज़ी की और 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। A close call for Ben Duckett Have you ever seen this before? pic.twitter.com/JJJhuCwOu3 — England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की तो ये दिन इंग्लिश टीम के नाम रहा जिन्होंने पहले भारतीय टीम को 358 रनों पर ऑल आउट किया और फिर दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवर खेलकर सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन ठोके। वो अब भारतीय टीम की पहली इनिंग के स्कोर से सिर्फ 133 रन ही पीछे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया को किसी भी तरह तीसरे दिन के खेल में वापसी करनी ही होगी।
Loving Newspoint? Download the app now