माइकल क्लार्क : साल 2003 से 2015 के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने एडिलेड में 16 वनडे मैच खेले, जिसमें 52.16 की औसत के साथ 626 रन बनाए। इस दौरान क्लार्क के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले। क्लार्क इस मैदान पर 42 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं।
डीन जोंस : दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 1984 से 1992 के बीच एडिलेड में 12 मैच खेले, जिसमें 112.60 की औसत के साथ 563 रन जोड़े। जोंस इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी भी खेल चुके हैं।
एलन बॉर्डर : इस महानतम बल्लेबाज ने एडिलेड में साल 1980 से 1993 के बीच कुल 19 मैच खेले, जिसकी 16 पारियों में 34.53 की औसत के साथ 518 रन जुटाए। इस दौरान बॉर्डर के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एडिलेड में 39 चौके और 6 छक्के जमाए हैं।
डीन जोंस : दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 1984 से 1992 के बीच एडिलेड में 12 मैच खेले, जिसमें 112.60 की औसत के साथ 563 रन जोड़े। जोंस इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी भी खेल चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreडेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2009 से 2022 के बीच 8 वनडे मुकाबलों में 58.62 की औसत के साथ 469 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया। वॉर्नर यहां 45 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं।
Article Source: IANSYou may also like
बेटी को बना दें करोड़पति! सिर्फ 250 रुपये से शुरू करें ये गजब की सरकारी स्कीम, मिलेंगे 70 लाख!
पराली जलाना शौक नहीं, हमारी मजबूरी : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जिला नेता हरबिंदरजीत सिंह कंग
जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड के 'सबसे प्यारे' हास्य कलाकार देवेन वर्मा, जिन्होंने बनाई अपनी अलग पहचान
Personal Loan : पर्सनल लोन के लिए इन गलतियों से बचें, तभी बैंक देगा लोन
गुजरात में नववर्ष का उत्साह, सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने मां भद्रकाली मंदिर में किया पूजा-अर्चना