Tri-Series, AFG vs UAE Highlights: अफगानिस्तान ने शुक्रवार(5 सितंबर) को शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज के छठे टी20 मुकाबले में यूएई को 4 रन से मात दी। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई 5 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। आसिफ खान ने 40 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन आख़िरी ओवर में फरीद अहमद की शानदार गेंदबाज़ी ने अफगानिस्तान को जीत दिला दी।
ट्राई सीरीज के छठे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराकर जीत दर्ज की। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान की ओर से इस मैच के लिए नियमित कप्तान राशिद खान की जगह बनाए गए कप्तान और सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जारदान ने 35 गेंदों पर 48 रन बनाए, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 40 रन की अहम पारी खेली। दोनों ने टीम को तगड़ी शुरुआत देते हुए 72 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी की। अंत में करीम जनत ने 14 गेंदों पर 28 रन और गुलबदीन (20*) व अज़मतुल्लाह उमरजई (14*) ने तेज़तर्रार पारियां खेलकर टीम को 170 तक पहुँचाया। यूएई की ओर से हैदर अली सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। सिमरनजीत सिंह और मुहम्मद फारूक को 1-1 सफलता मिली।
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज और टीम केप्तान मुहम्मद वसीम (44) और अलीशान शराफू (27) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। जोहैब खान (23) और राहुल चोपड़ा (7) बड़ा योगदान नहीं दे सके।
आसिफ खान (40) और हर्षित कौशिक (15*) ने मिलकर यूएई को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। आख़िरी ओवर में टीम को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन फरीद अहमद ने जब मेजबान टीम को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे आसिफ को आउट कर अफगानिस्तान को 4 रन से रोमांचक जीत दिला दी।
अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने दबाव में संयम दिखाया। शराफुद्दीन अशरफ (1/20), नूर अहमद (1/23) और मुजीब उर रहमान (1/27) ने किफायती गेंदबाज़ी की और अहम मौके पर विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब यूएई में खेली जा रही इस ट्राई सीरीज का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार(7 सितंबर) को शारजाह के इसी मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
You may also like
`किडनी` खराब होने` से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
आज से ही` लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों
20 सालों से` एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
बेटे को हो` गया 'मम्मी' से प्यार मां थी भागने को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
ना अंडरवियर… ना` सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार