
Sophie Ecclestone Record: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women#39;s Cricket Team) की स्टार गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने मंगलवार, 07 अक्टूबर कोआईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश (ENG-W vs BAN-W ODI) के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ वो इंग्लैंड वुमेंस के लिए तीसरी सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सोफी एक्लेस्टोन ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यहां सोफी एक्लेस्टोन ने शर्मिन अख्तर (52 गेंदों पर 30 रन), नाहिदा एक्टर (8 गेंदों पर 1 रन), और फाहिमा खातून (25 गेंदों पर 7 रन) का विकेट झटका।
जान लें कि इसी के साथ सोफी एक्लेस्टोन ने अपने ODI करियर के 76 मैचों में 130 विकेट पूरे किए और वो ऐसा करते हुए इंग्लैंड वुमेंस के लिए तीसरी सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं हैं। गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने लौरा मार्श को पीछे छोड़ा जिन्होंने 103 वनडे मैचों में इंग्लैंड के लिए 129 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने का महारिकॉर्ड कैथरीन साइवर-ब्रंट के नाम दर्ज है, जिन्होंने 141 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक ODI विकेट
कैथरीन साइवर-ब्रंट - 170 वनडे विकेट
जेनी गुन - 136 वनडे विकेट
सोफी एक्लेस्टोन - 130 वनडे विकेट
लौरा मार्श - 129 वनडे विकेट
आन्या श्रुबसोल - 106 वनडे विकेट
बात करें अगर इस मुकाबले की तो गुवाहाटी के मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने सोभना मोस्टरी (108 गेंदों पर 60 रन), राबिया खान (27 गेंदों पर नाबाद 43 रन), और शर्मिन अख्तर (52 गेंदों पर 30 रन) की पारियों के दम पर 49.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 178 रन बनाए। कुल मिलाकर यहां से इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 179 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनइंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, रितु मोनी, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, संजीदा एकटर मेघला।
You may also like
उत्सव से उपजा अमृत, पीढ़ियों तक संजोएगा भारतीय लोक संस्कृति की अमूल्य धरोहर: प्रो राजाराम यादव
स्वदेशी संकल्प है आत्मनिर्भर भारत की नींव : कमलेश मिश्र
हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में बस, 10 लोगों की मौत
'प्लक' ने चयन मुखोपाध्याय को सीओओ नियुक्त किया, संचालन और वृद्धि का नेतृत्व करेंगे
'उल्लू का धमाका' नाम से बेची जा रही थी खतरनाक मिठाईयां, लगा 2.70 लाख का जुर्माना