बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए।
इस पारी में जॉर्डन हरमन ने 71 रन बनाए, जबकि जुबैर हमजा 66 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा, रुबिन हरमन ने 54 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की ओर से तनुष कोटियन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में भारत-ए टीम पहली पारी में सिर्फ 234 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए आयुष म्हात्रे ने 76 गेंदों में 65 रन बनाए, जबकि आयुष बडोनी ने 38 रन टीम के खाते में जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से प्रेनेलन सुब्रायन ने 5 विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीकी खेमे के पास पहली पारी के आधार पर शानदार बढ़त थी, लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम 199 रन पर ही सिमट गई।
इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए लेसेगो सेनोक्वाने और जुबैर हमजा ने 37-37 रन की पारी खेली, जबकि त्सेपो मोरकी ने 25 रन अपने खाते में जोड़े।
भारतीय टीम को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 32 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान ऋषभ पंत ने रजत पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला।
इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए लेसेगो सेनोक्वाने और जुबैर हमजा ने 37-37 रन की पारी खेली, जबकि त्सेपो मोरकी ने 25 रन अपने खाते में जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 90 रन बनाए, जबकि बडोनी 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Article Source: IANSYou may also like

क्या BJP के लिए सीधे वोट मांगता है संघ

Redmi Turbo 5 को मिला 3C सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च — मिलेगा Dimensity 8500 चिपसेट और 9,000mAh+ की दमदार बैटरी

ज़ोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत तय, ये पद पाने वाले पहले मुस्लिम होंगे

माधुरी दीक्षित अपने कनाडा शो में इस वजह से आई थीं लेट, आयोजकों ने भद पिटने के बाद एक्ट्रेस पर फोड़ा ठीकरा

India-Indonesia Brahmos Deal: फिलीपींस के बाद इंडोनेशिया करने वाला है ब्रह्मोस मिसाइल खरीद का सौदा, दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला इस्लामी देश है





