Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मुकाबला रविवार, 27 अप्रैल कोदिल्ली कैपिटल्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
DC vs RCB Dream11 Team
विकेटकीपर - केएल राहुल (उपकप्तान), फिल साल्ट, अभिषेक पोरेल बल्लेबाज - विराट कोहली (कप्तान), करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स ऑलराउंडर - अक्षर पटेल गेंदबाज़ - जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव।
इस मुकाबले में आप विराट कोहली को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। RCB का ये दिग्गज बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में है और IPL 2025 में अब तक 9 मैच खेलते हुए 65.33 की औसत और 144.11 की औसत के साथ 5 अर्धशतक जड़ते हुए 392 रन ठोक चुका है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि विराट के पास 408 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 13278 रन बनाए हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप केएल राहुल या अक्षर पटेल का चुन सकते हो।
You may also like
28 अप्रैल को गुलाब की फूल की तरह खिल उठेगा इन राशियों रूठा भाग्य, बन जायेंगे सभी बिगड़े काम
3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ⤙
Start a Profitable Makhana Business with Low Investment and High Returns
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⤙
Now Get Your Passport in Just 15 Days: Faster, Safer Process with AI