कप्तान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) के शानदार अर्धशतकों से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए गिल और साई सुदर्शन ने 87 रन की जबरदस्त साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 48 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाये। सुदर्शन ने तेज गति के साथ बल्लेबाजी की और हर्षल पटेल के पारी के पांचवें ओवर में चार चौके मारे। पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर छह ओवर में बिना कोई विकेट खोये 82 रन पहुंच चुका था। इस तरह गुजरात ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे बेहतर शुरुआत हासिल कर ली। गुजरात ने दस ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए। अगले दस ओवर में गुजरात ने इसी लय को जारी रखते हुए 104 रन और जोड़े। सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 48 रन में नौ चौके लगाए। गिल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। गिल ने रन आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 76 रन में दस चौके और दो छक्के लगाए। गिल को टीवी अम्पायर ने रन आउट करार दिया। गुजरात ने 15 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिए थे। जीशान अंसारी के पारी के 16वें ओवर में बटलर ने छक्का और चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने अगले ओवर में चौका और छक्का मारकर गुजरात को 200 के पार पहुंचाया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को लॉन्ग ऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। सुंदर ने 20वें ओवर में जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन जयदेव ने अगली गेंद पर सुंदर को आउट कर दिया। सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उनादकट ने आखिरी गेंद पर राशिद खान का विकेट भी झटक लिया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को लॉन्ग ऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
'भाई ने मेरा रेप किया, बार बार मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाता, रात को आकर..' निकाह के बाद पत्नी ने पति को बताई आपबीती
IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के पास RR के खिलाफ इतिहास रचने के करीब, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बड़े काम की है साधारण से सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी, बूढ़े इंसान को भी बना देती है जवान 〥
SRH के खिलाफ 48 रन की पारी से साई सुदर्शन ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
क्या आएगा 'A Simple Favor' का तीसरा भाग? निर्देशक Paul Feig ने किया इशारा