राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। टीम को गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की नौ मैच में यह सातवीं हार है औऱ सिर्फ 4 पॉइंट्स है। टीम प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर है। आइए जानते हैं आरसीबी के खिलाफ मिली इस हार के बाद राजस्थान की टीम प्लेऑफ में कैसे क्लावीफाई कर सकती है।
राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है और नेट रनरेट -0.625 है। अगर राजस्थान को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो ग्रुप स्टेज के बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे, जिससे टीम 14 पॉइंट्स तक पहुंचेगी। एक औऱ हार का मतलब होगा कि राजस्थान आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
सभी पांच मुकाबले जीतने के अलावा राजस्थान को उम्मीद करनी होगी की ग्रुप स्टेज के अंत कर चार टीम 16 पॉइंट्स तक ना पहुंचे। साथ ही राजस्थान को14 पॉइंट्स पर उसका नेट रनरेट बाकी टीमों से अच्छा हो।
You may also like
पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा, हाफिज सईद ने पाकिस्तान से रची पूरी साजिश, कश्मीर में फैला रखा है आतंक का जाल
महिला ने 800 रुपये में 3 करोड़ का बंगला अपने नाम कराया, जानें कैसे
25 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2025: क्या होता अगर गौतम गंभीर CSK के हेड कोच या मेंटर होते?
रील वाली दुनिया में खत्म होता जा रहा फील, फोटो की फ्रेम से भी नहीं सज रही घरों की दीवारें