एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में जहां बांग्लादेश के बल्लेबाज़ एक-एक करके अपनी विकेट गंवाते रहे, वहीं सैफ हसन ने एक छोर थामे रखा। किस्मत भी उनके साथ रही, क्योंकि उनके चार कैच ड्रॉप हुए। हालांकि आखिरकार अक्षर पटेल ने बाद मेंशानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (24 सितंबर) को खेले गए सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत से भारत सीधे फाइनल में पहुंच गया, जबकि दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 29 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। मध्यक्रम में शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जल्दी आउट हो गए, लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या (38 रन) की पारी खेल टीम का स्कोर 168 तक पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत लड़खड़ाई। तंजीद हसन (1 रन) और शमीम हुसैन (0) सस्ते में आउट हो गए। कप्तान जाकिर अली भी 4 रन पर पवेलियन लौटे। हालांकि, सैफ हसन ने ने एक छोर थामे रखा और 51 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस दौरान भारतीय फील्डरों ने उनके 4 कैच छोड़ दिए, जिससे उन्हें लंबी पारी खेलने का मौका मिला।
लेकिन आखिरकार 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सैफ द्वारा लॉन्ग ऑन की दिशा में खेले गए शॉट कोअक्षर पटेल ने दूसरी कोशिश में बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह दबाव बना दिया और बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।
VIDEO:
LONG ON.... LONG ON.... AXAR PATELLLLLL Watch DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on SonyLIV SonySportsNetwork TV Channels AsiaCup INDvBAN pic.twitter.com/eGFz2fQXAT
mdash; Sony LIV (SonyLIV) September 24, 2025भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को भी 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस हार के बाद बांग्लादेश मुश्किल में है और श्रीलंका आधिकारिक रूप से बाहर हो चुका है। अब गुरुवार(25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला अगला मुकाबला तय करेगा कि फाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा।
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने` शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
Maharashtra: दुर्गा प्रतिमा को खंडित किए जाने पर भड़के मंत्री नितेश राणे;
मध्य प्रदेश में किसानों को मिलेगा उनकी उपज का वाजिब दाम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी ने बिहार सरकार से पुरस्कार मिलने पर जताई खुशी, अश्लीलता पर की बात
अहम शर्मा का टीवी पर धमाकेदार कमबैक: जानें 'संपूर्ण' में उनकी भूमिका के बारे में!